आपने Youtube पर तो बहुत वीडियो देखी होगी लेकिन क्या आप जानते है यूट्यूब क्या है.
आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो अपने Smartphone में Youtube का इस्तेमाल नहीं करता होगा. सभी लोग यूट्यूब को दिन में एक बार तो जरूर यूज़ करते है.
परंतु फिर भी कुछ ऐसे लोग होते है जो कि यूट्यूब के बारे में नहीं जानते है या फिर बहुत ही कम जानते है.
इसलिए ही हम यह Article आपके लिए लिख रहे है ताकि जो भी लोग इसके बारे में नहीं जानते है वह भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
यदि आप भी Youtube के बारे में नहीं जानते है तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में अच्छी तरह बताएंगे. इसका आप कैसे उपयोग कर सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है.Youtube क्या है in Hindi ?
यूट्यूब एक अमेरिका की वीडियो दिखाने वाली website है जिसमें हम दूसरों की वीडियो देखने को देखने के साथ-साथ हमारी वीडियो को भी upload कर सकते है.
Youtube का उद्देश्य सभी लोगों की knowladge को दुनिया तक पहुंचाना और उनको दुनिया से जान पहचान करवाना है.
यूट्यूब अपने Register हुए सदस्यों को ही वीडियो देखने, अपलोड करने, Comment करने और दूसरों व्यक्तियों के की सदस्यता लेने की सुविधा Provide करवाता है.
Youtube का इतिहास क्या है ?
Paypal के तीन पूर्व कर्मचारी स्टीव चेन, चाड हर्ली और जावेद करीम ने 2005 में एक youtube website बनाई थी. इसको Google ने नवंबर 2006 में 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया. Google ने 14 November में यूट्यूब के साथ समझौता पूर्ण कर लिया.
Youtube पर पहला Video सह संस्थापक जावेद द्वारा upload किया गया था. इसका video का title “Me At Tha Zo” टाइटल था. इस वीडियो सैन Aedigo द्वारा चिड़ियाघर का दृश्य दिखाया गया था.
यूट्यूब पर first Video 23 अप्रैल 2005 को upload किया गया था जो आज भी Youtube पर देख सकते है.
Youtube की शुरुआत कैसे हुई ?
एक चर्चा के अनुसार चैन और हर्ले 2005 के starting time में सैन फ्रांसीसी को में चैन के Apartment में डिनर Party में बनाई वीडियो को Share करने में Problem आई.
यही से ही यूट्यूब के बनने के विचारों की शुरुआत हुई. इससे ख्याल आया कि एक ऐसा Platform का निर्माण किया जाए जिसे दुनिया भर की Video को जरूरत पड़ने पर कहीं भी देखा जा सके.
Youtube का उपयोग कैसे करें ?
यूट्यूब का उपयोग करना बहुत ही सरल है. कोई भी यूज कर्ता अपने Computer, laptop और Mobile में इसके app या website के जरिए इसका उपयोग कर सकते है.
इसकी Website www.Youtube.com है. आप इसके लिए Window, ios, Android आदि के लिए भी इसके Applaction का उपयोग कर सकते है.
इसका उपयोग आप किसी के वीडियो देखने के लिए या फिर अपनी वीडियो को share करने के लिए उपयोग करते है.
Youtube से Income कैसे होती है ?
यूट्यूब से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक channel बनाना होगा. इसमें इसके बाद आप अपने keyword के अनुसार अपने video को बनाकर upload करना है.
आप ध्यान रखें की किसी के video को Copy ना करें. खुद से video बना कर डाले.
जब भी आपके channel पर 1000 Subscribe और 400 घंटे का watchtime पूरा हो जाता है तो Monetize कर सकते है.
आज के समय में सभी के लिए Youtube Income का बहुत अच्छा साधन बन चुका है. बहुत से लोग आज के समय में अपने channel से करोड़ों रुपए कमा रहे है.
आज क्या सीखा ?
आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Youtube क्या है in Hindi. इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.
Youtube Use करने के फायदों के बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें.
Read out other Mcqs related blog: the mcqs world