Starlink Internet क्या है और इसका भविष्य क्या है ?

Reading Time: 2 minutes

Starlink एक Orbital Satellite के Network के रूप में कार्य करता है. यह एक Space X संगठन का भाग है. इसको 2015 में विकसित किया गया है.

इस Project Starting के लिए Prototype Satellite को Year 2018 में Earth के Orbit में launch किया गया.

Space X ने अब तक लगभग 1000 Starlink Satellite को लांच कर चुका है. 2021 में Starlink के Mission के लिए 60 Satellite लांच कर चुका है.

अभी तक Space X ने Starlink Network के लिए 1737 से अधिक Satellite को स्थापित कर चुका है.

एक बार जब कोई व्यक्ति स्टार्लिंक इंटरनेट कनेक्शन खरीद लेता है तब उसे Starlink Kit प्रधान किया जाता है. इस किट में हमें Starlink का Dish, Mounting Tripod, Power Supply, Cable और एक Router मिलता है.

Starlink से एक Fast Net Speed प्राप्त करने के लिए आसमान का साफ होना बहुत जरूरी है. इसमें User को Starlink Applaction का उपयोग करना है. इस Applaction को App Store से Download किया जा सकता है.

स्टार्लिंक को आसमान में से एक सही दृश्य की आवश्यकता होती है. यहां जो डिश होता है वह सीधा उपग्रह से जुड़ा होता है. स्टालिन एक बीम के रूप में कार्य करता है.

Starlink की शुरुआत सन 2015 में Elon Mask ने की थी. उन्होंने छोटे छोटे Satellite से Mass Production शुरू किया. इससे कि वह Starlink Satellite Internet Instellation तैयार कर सके.

See also  Affordable Cheap Car Rental Dubai Monthly For Long-Term In Dubai

इस मिशन से पूरे विश्व में Internet की Service प्रदान की जा सकती है. इसके साथ Scientist और मिलिट्री कार्यों को भी आसानी से किया जाता है.

इस Network से हमें 50 से 150 Megabits Par Second की speed प्रदान की जाती है. इसकी Speed मौसम के ऊपर निर्भर करती है.

खराब मौसम में इसकी Speed कम हो जाती है. वह साफ मौसम इसकी Spees बढ़ जाती है.

यह Company निरंतर Satellite लॉन्च के लिए लगातार काम कर रही है. इसके कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र को कवर किया जा सके. इससे Starlink Service ओर भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है.

Elon Musk ने इसकी speed को करीब 300 Mbps तक करने का दावा किया है. इसके अनुसार इस साल के अंत तक इसकी speed काफी तेज बढ़ जाएगी.

Starlink Service की मूल्य लागत Starting में 499$ रखी गई है. इस Service में हमें Mountable Satellite dish, Router और जरूरी Usb Ports दिए जाते हैं इसकी सहायता से हम अपने घर में इनको install कर सकते है.

इसके साथ में हम प्रति माह हमें $ 99 का भुगतान करना होगा. इससे हम अनंत नेटवर्क की सेवा प्राप्त कर सकते है.

स्टालिन Internet India में December 2022 तक एक लाख Active Terminal के साथ BoardBand Service Start करने का लक्ष्य है. जहां भी यह Network है वहां इसी बिट्टा वेरिएंट उपलब्ध है.

1.इसमें हमें Unlimited Data प्राप्त होता है.

2.कम मूल्य में अच्छी सर्विस मिलती है.

See also  Ahegao Hentai: The Fascinating and Controversial World of Exaggerated Pleasure

3.हमें यहां potentialy fast download speed प्राप्त होती है.

4.यह अन्य Network की तुलना में अच्छा Internet है.

आज क्या सीखा ?

आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Starlink Network क्या है in Hindi. इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

Starlink Network Use करने के फायदों के बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें.

Read More about Linkio Media Group

Leave a Comment