Bounce Rate क्या है और इसको कैसे कम कर सकते है ?

Reading Time: 3 minutes

आपका Website या Blog है तो आपको Bounce Rate के बारे में थोड़ा बहुत information होना चाहिए.

अगर आप हमेशा Alexa में अपनी Site का India Rang, Global Rank, Page Per Visitor Check करते है. तब तो इसके साथ Bounce Rate को भी Check करते होंगे.

लेकिन Blogger को तब बहुत बुरा लगता है जब Site का Bounce Rate Average से ज्यादा हो जाता है. इसे उसके Blog की Rank और Authority अपने आप ही Low होने लगती है.

जब किसी Site का Bounce Rate High होने का मतलब होता है कि वह Website User के लिए अच्छी नहीं है. अगर हमारा Site इसी Category में आता है. तब यह हमारे लिए यह बुरी बात होगी.

Bounce Rate क्या है in Hindi ?

यदि आप अपनी Website के Search Performance को बढ़ाने की कोशिश कर रहे है तो सबसे पहले Site के Bounce Rate को कम करे.

जब कोई Visitor हमारे Website पर आता है और एक Page में Visite करता है और इसके बाद पेज को वापस छोड़ देता है तो इसी को ही Bounce Rate बोला जाता है.

यहां Bounce Rate का मतलब उन Visitor के Percentage से है जो कि हमारे पर आते है और कोई दूसरे पेज पर बिना Click किए बिना ही चले जाते है.

इसका मतलब यह हुआ कि लोग आए और तुरंत ही वापस चले गए बिना किसी दूसरे Page को Open किए ही. नहीं किसी Article को पढ़ा.

See also  How Long Do Girls With Attitude Live?

यदि ऐसा हो रहा है तो इसे साफ साफ साबित हो रहा है कि हमारी Site के Post इतने मजेदार नही है या फिर इनकी इतनी Value नहीं है.

एक Site या Blog है जिसका Bounce Rate अगर 45% है इसका मतलब उस Website में 45% ऐसे visitor है जो कि एक Page को Open करते है और तुरंत बंद कर देते है.

Bounce Rate कितना होना आवश्यक है ?

अब आपको यह तो idea हो गया होगा कि क्या है. यहा में आपको बताऊंगा कि एक Site का Bounce Rate कितना होना चाहिए.

  1. यदि किसी Site या Blog का Bounce Rate 1% से 10% के अंदर है तो वह Website World की एक अच्छी खासी साइट की list में आती है.
  2. अगर किसी site या ब्लॉग का Bounce Rate 10% से 40% तक है तो वो भी Good है.
  3. ओर किसी साइट का Bounce Rate 40% से 70% तक है इस Rate में लगभग website सामिल होते है जो की इतने अच्छे नही होते है. फिर भी यह अच्छे होते है.
  4. जो Website 75% से 80% Bounce Rate वाली Category में आती है और जिन Website की Bounce Rate 70% से अधिक होती है. यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है. उन वेबसाइट पर काम करना जरूरी है.

Bounce Rate को कैसे कम करें ?

तो अब तक हमने Bounce Rate क्या है और Bounce Rate कितना होगा चाहिए होना चाहिए इसके बारे में जाना. अब हम इस को कम करने के तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे.

  1. Look और Site Design Good होना चाहिए –
See also  Top 10 Reasons Why Workday Finance Is the Best Career Option

यदि आपकी Website और Blog देखने में अच्छा लगे तो लोग भी हमारी Site की ओर अपने आप आएंगे और उनको पढ़ने में भी अच्छा लगेगा.

जब भी आप Blog को Design करें तो आपको रंग Combination का Knowladge होना बहुत आवश्यक है. आपको Visitors से यह जाना होगा कि वह ज्यादा कौन से रंग पसंद करते है.

  1. Page load Time –

हमारे का Page load time अधिक है तो Visitors Site पर पहुंचने से पहले ही वापस चला जाएगा. यह Page load Time Seo के लिए भी बहुत जरूरी होता है.

अगर Site का Page load time 1 Second से कम है तो वह बहुत Perfect है. 1 Second से 3 Second है तो इसका मतलब ठीक-ठाक है. यदि 7 Second तक है तो यह बहुत खराब है और इसे सुधारने की भी आवश्यकता है.

  1. Quality Content 

अगर हमारे Site का Content Quality वाला है तो Site अच्छी बनने में बहुत मददगार होगा. यदि हमारा Content Quality वाला नहीं होगा तो Visitor अपने आप चले जाएंगे. क्योंकि इससे बेहतर Content उनको और कहीं भी नहीं मिल जाएगा.

आज क्या सीखा ?

आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Bounce Rate क्या है in Hindi. इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

Bounce Rate बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें.

Leave a Comment