Anchor Text क्या है और यह SEO के लिए क्यों जरुरहोता है ?

Reading Time: 3 minutes

SEO कई प्रक्रियाओं से मिलकर बना हुआ होता है. हम इसे 2 भागों में बांट सकते है. एक Off Page Seo और दूसरा On Page Seo. Off Page और On Page कोई भी कई प्रक्रियाओं में बांटा जा सकता है.

One Page Seo और Search Engine Optimization की एक कड़ी Anchor Text होती है. Article में Seo करते समय लोग इसको बहुत कम महत्व देते है.

परंतु Anchor Text किसी भी Site को करवाने में SEO के typs जितना ही जरूरी होता है. यदि आप यह नहीं जानते है कि Anchor Text क्या है तो इसको पूरा पढ़ें.

Anchor Text क्या है in Hindi ?

Anchor Text हमारी Website के अच्छे SEO Optimization के लिए बहुत जरूरी होता है. बहुत से लोगों ने इसके बारे में देखा भी होगा और पढ़ा भी होगा.

लेकिन वह इस बात को अनजान है कि Anchor Text क्या है और यह SEO Optimization के लिए जरूरी होता है.

हम जब भी कोई Website पर Post पढ़ते है तो पोस्ट में कुछ Checkable Text देखने को मिलते है. यह हमारे Text हमारे Regular Text से भिन होते है. ज

ब हम उस Text पर Click करते है तो हम किसी दूसरे के Page पर Redirect हो जाते है उसी Text को Anchor Text कहा जाता है.

जब भी हम हमारे Phone में कोई Website पर News पढ़ रहे होते है और हमारी अंगुली गलती से Post के किसी Text पर जाकर Hand icon में बदल जाता है तो भी एक Anchor Text होता है.

See also  How Much Does Medicare Pay for Home Health Care per Hour?

Anchor Text क्यों जरूरी होता है ?

Anchor Text के बहुत से प्रकार हो सकते है. Anchor Text को linkbulding या Backlinks के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इससे किसी Site की Ranking Google जैसे सर्च इंजन में बढ़ती है.

Anchor text की सहायता से हम keyword को चुनकर उसको Anchor text के साथ इस्तेमाल करते है तो हमारी website की Ranking सुधर जाएगी.

Anchor Text उपयोग करने के फायदे –

को हमारी Website पर उपयोग करने के बहुत सारे फायदे है. यदि हमने इनको अच्छी तरह इस्तेमाल करना सीख लिया तो हम बड़ी आसानी से हमारे blog को Search Engine में अच्छी खासी Rank पर ला सकते है.

  1. यदि हम Anchor Text का उपयोग Post में सही से करें तो हमारी Page Ranking Search Engine में बढ़ जाती है. जितनी अधिक Page Ranking होगी उतनी ही हमें Organic Traffic मिलता है.
  2. Page Ranking ज्यादा होने से आपके Target Keyword से जुड़ा कुछ Search करेंगे तो आपका Result में index होगा.
  3. Bounce की Rate कम करने में भी Anchor Text में एक बहुत बड़ा Rule होता है. यदि आपने कभी Adsense इस्तेमाल किया हो तो आपको पता ही होगा कि Bounce Rate किसी वेबसाइट के लिए कितनी Important है.
  4. किसी भी Website के लिए Bounce Rate 35% से कम होना चाहिए. यदि Anchor Text का सही से उपयोग किया जाए तो हम Site की Bounce Rate को कम कर सकते है.

Anchor Text के प्रकार –

Anchor Text को link bulding के रूप में उपयोग किया जाता है. इससे website कि Ranking जैसे Search Engine में बढ़ती है.

See also  Starlink Internet क्या है और इसका भविष्य क्या है ?

1.Generic Anchor Text –

इस तरह की Class में Anchor Text generic Word के लिए उपयोग किया जाता है. Generic शब्द में तात्पर्य है कि कोई भी साधारण या सामान्य Word बहुत से मामलों में Generic Anchor Text हमारी website के लिए कोई मुनाफा नहीं करते है.

  1. Branded Anchor Text –

यदि किसी Text का नाम अगर कोई Brand है तो वह Branded Anchor की Class में आता है. Branded Anchor Text में ब्रांड को सीधा उपयोग किया जाता है. जब भी हम समारी Website पर Amazon की link Post करते है तो इसका टाइटल Amazon ही रखते है.

3.lmage Ancher –

आपने बहुत सी website पर देखा होगा कि बहुत बार किसी image पर Click करते है तो हमारा Browser आपको किसी अन्य Website के Page पर ले जाता है. बहुत से Blogging Imager Refer करने के लिए अपनी Post में Image Anchor लगाते है.

4.Naked link Anchor –

इस Anchor की श्रेणी बहुत ही साधारण है. जब भी हम कोई Post में किसी Site का या दूसरे Webpage का Name सीधा link में सीधा लिखते है तो इसे Naked link Anchor कहा जाता है.

5.Partial Match Anchor Text –

इस तरह के Anchor में एंकर टेक्स्ट का कुछ भाग प्रयोग किया जाता है. जब भी कोई Anchor Text का उपयोग किया जाता है तो उससे Keyword में से कुछ Part का ही इस्तेमाल किया जाता है.

6.Exact Match Anchor –

सबसे ज्यादा Use किए जाने वाले Anchor Text होते है. यह Website की Ranking को अच्छा करने में बहुत Important होते है और Ranking की बढ़ोतरी के लिए सबसे ज्यादा काम में लिए जाते है.

See also  Top 10 Reasons Why Workday Finance Is the Best Career Option

आज क्या सीखा ?

आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Anchor Text क्या है in Hindi. इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

Anchor Text बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें.

Leave a Comment