हमें कोई भी Youtube या Blogging जैसे यूनिक कार्य करने के लिए हमें यूनिक Photo या Image की भी आवश्यकता होती है. इसके लिए हम Google पर Search करते है.
उन Website से Image को Download कर लेते है. बहुत से लोग ऐसे है. जिनको यहां पता नहीं होता कि हमे सही Copy Right Free Image कहां से Download करना है.
आपको यह पता नहीं होता है कि यह Image Copyright या Copy Right Free है. बहुत लोग इन Copy Right Image को ही Download कर लेते है और उसको Website या Youtube Video में Use कर लेते है.
जब उनके chennl पर Copyright का Problem हो जाता है तो उनको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
यदि आप यह जानना चाहते है कि Copy Right Free Image क्या है और Copy Right Free Image कहां से Download कर सकते है तो इस Post को पूरा पढ़े.
Copy Right Free Image क्या होते है ?
Copy Right Free Image का मतलब होता है कि Website या Company Copy Right Free Image की sell करती है. उनके पास Stock Image बेचने का लाइसेंस होता है.
हम जिस भी seller से जो Photo या Image खरीदते है. वह हमें उस Photo का लाइसेंस भी प्रोवाइड करवाता है जिससे आने वाले समय में वह लाइसेंस हमे किसी CopyRight Problem से बचाता है.
जो भी उस Photo का owner होता है उसके पास उस Image का Copy रहता है. क्योंकि वह उस Image का अलग-अलग तरीकों से Use करने के लिए बेचने वालों को निश्चित दर पर लाइसेंस उपलब्ध करवाता है.
Copy Right Free Image कहा से Download करें ?
आज हम आपको यहां 5 ऐसी Website के बारे में बताएंगे जहां से आप Copy Right Free Image Download कर सकते है. उनको आप कहा भी यूज कर सकते है तो चलिए अब हम उनके बारे में जानते है.
1.Pixabay:
कोई भी प्रकार का Copy Right Free Image Download करने के लिए Pixabay सबसे अच्छा Platform है. मेरे सुझाव के अनुसार Pixabay Internet की सबसे अच्छी Site में सबसे अच्छा है.
इस Platform से हम अलग-अलग Types के हजारों Image यहां से Download कर सकते है. हम यहां अपनी मर्जी और पसंद के अनुसार Image को Download करने के साथ हम यहां Image का Size और Quality भी ले सकते है.
हम यहां से सिर्फ Copy Right Free Image ही Download कर सकते है. बल्कि साथ ही साथ Copy Right Free Video, Image, Intro, Vactor Image, illustrations आदि भी यहां से Download कर सकते है.
Pixabay को Hans Braxmeier और Simon Steinberger द्वारा बनाया गया था. वर्तमान Time में Pixabay को करोड़ों ही नहीं Billions से भी ज्यादा लोग यूज कर रहे है. 2020 के आंकड़ों के अनुसार पर 5 लाख से भी ज्यादा Image उपलब्ध है.
2.Pexels:
Copy Right Free Image की Ranking में इस Platform दूसरा स्थान आता है. हम अपनी Mobile या Computer की सहायता से किसी भी Size और Quality के Image यहां से Download कर सकते है.
Pexels का Interface काफी सरल और आसान तरह से बनाया गया है. हमें यहां बहुत से Image भी High Quality में मिल जाते है. हम इस Website से कोई भी Image को Download कर कहीं भी उपयोग कर सकते हैं.
आज के समय में Internet पर उपलब्ध हजारों Website Pexels के Image को Download करने के लिए काम में ली जाती है. इसलिए यह Website copy Right Image Download करने के कारण सभी Website में Top पर आता है.
इसमें आपको अपनी High Quality की Image को Upload भी कर सकते है. यह अपने Photo Grapher को Pexels Member बनने के लिए इनाम भी उपलब्ध करवाता है. Pexels का उपयोग हम Android और ios दोनों में कर सकते है. इस Website को Ingo और Bruno द्वारा बनाया गया था.
3.Shutterstock:
Copy Right फ्री Image Download करने के लिए Top Website की Rank में अगला नाम shutterstock आता है.
हम यहां से Copy Right Free Image को यहां से आसानी से Download कर सकते है. हम उनको बिना किसी attribute दिए उनको कमर्शियल यूज भी कर सकते है. इस website का interface बहुत ही कमाल का है.
इससे हम कोई भी Image को Download करते है तो हमें कोई Problem नहीं आती है. हम भी Shutter Stock में अपना एक Account बनाकर हमारे High Quality के Image Upload कर सकते है. इन image का हम पैसा भी ले सकते है.
Shutter Stock हमे Image के साथ-साथ footage, Music और Video को भी Download करने की सुविधा देता है.
इस समय में Shutter Stock के Founder Jon Oringer है. यह हमें Paid Plan भी उपलब्ध करवाता है. इसलिए हम बहुत से Image Download और logo हटाने की भी सुविधा मिलती है.
4.UnsPlash:
Unsplash हमारे Free Copy Right Image Download करने के लिए Site की 4 Ranking में आता है. Unsplash हमें बहुत सी Quality Photo Free में Provid करवाता है.
हम इस website से किसी भी प्रकार के Image को तुरंत Download कर सकते है. हमें यहां सभी Photo High Quality में ही मिलते है. Unsplash Creators और Photo Grapher को भी Photo Upload करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
UNSPLASH उनको एक Recogised मंच भी प्रदान करता है.
Nikael, Chesser Stephanie, woodman, liverani Angus और choluke Unsplash के founder है. इस Website की लाइब्रेरी में हमें 1.5 मिलियन से भी ज्यादा Photo मिल जाएंगे. यहां हर महीने 11 Billion से भी ज्यादा Impression इस website पर आती है.
5.Canva:
कोई भी Copy Right Image Download करने के लिए हमारी Top Ranking list में Canva का 5 वा स्थान है.
Canva एक Stock Photo की लाइब्रेरी के साथ एक Graphical Tool भी है. जहां से आप आसानी से कोई भी Image Download कर सकते है. Canva में आपको बहुत से free और Paid Photo मिल जाएंगे.
आप App Store से इसका applaction भी Download कर सकते है. इस Applaction का सबसे ज्यादा Use Grapick Photo Deasgian किया जाता है.
हम इस App की सहायता से आसानी से Social Media, Graphics, Poster, Flyer और Banners आदि बना सकते है.
Canva को 2012 में Clifford Obrecht, Melanie Perkins और Cameron Adarms द्वारा मिलकर बनाया गया था. इसके लगभग 90 में देशों में 20 million से भी ज्यादा User है.
आज क्या सीखा ?
आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Copy Right Free Image क्या है in Hindi ? इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.
Copy Right Free Image के बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें .