Blogging करने के क्या – क्या फायदे है ?

Reading Time: 3 minutes

आज के समय में जो लोग full time job कर रहे है वह अपनी job से खुश नहीं है क्योंकि वह अपनी इच्छा के अनुसार काम नहीं कर सकते है.

क्योंकि इस तरह के कार्यों में सभी चीजों की credit उनके Manager ले लेते है. ऐसे में इस तरह के काम को करने की इच्छा नहीं रहती है.

इस प्रकार की स्थिति में खुद की Personal life और Profesional life बना पाना बहुत मुश्किल हो जाता है.

Job में आपको कुछ New सीखने का नहीं मिलता है और हमारे सोचने की क्षमता भी धीरे-धीरे कम होने लग जाती है.

Blogging में आने से पहले हमें इसके बारे में थोड़ा बहुत Knowladge ले लेना चाहिए.

बहुत से ऐसे blogger होते है जो Blog तो Start कर लेते है परंतु उस पर Continue कार्य नहीं करते है और उनकी Paticnce भी कम हो जाती है.

इसलिए आप कोई भी कार्य करें तो उसकी शुरुआत में ही उसके बारे में जान लेना समझदारी होती है.

इसलिए मे आप लोगों को इस Post के माध्यम से बताने वाला हूं कि हम Blogging करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसके करने के फायदे कौन से है. तो चलिए अब हम उसके बारे में शुरुआत करते है.

Benefits of Blogging in Hindi ?

ब्लॉगिंग के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा परंतु आपने इसके फायदों के बारे में इतना नहीं सुना होगा

  1. इससे नए चीज सिख सकते है

जब भी हम कोई New Blog बनाते है तब हमे खुद को ही पता चल जाता है कि हम क्या नहीं-नहीं चीजें सीख रहे है. हम उन सभी तकनीकी चीजों का ज्ञान हो जाता है जिन्हें नहीं जानते थे.

  1. अच्छे से सोच सकते है
See also  Best Cool Funny COD Names Ideas and Clan For Call Of Duty

किसी चीज के बारे में New ideas और Clearly सोचना भी life में बहुत महत्वपूर्ण नॉलेज है. इस तरह का ज्ञान हमें School नहीं बताया जाता था.

  1. बेहतर लिखना है

जब हम किसी काम को लगातार करते रहते हैं तो उस कार्य का हमे बहुत knowladge हो जाता है. Blogging में हम रोज नई नई चीजों के बारे में लिखते रहते है जिसका ज्ञान हमें मिलता है.

  1. Confidence बढ़ता है

Blogging की सहायता से हम अपने opinion को बोलते है. हम यहां सभी विषयों को time देते है. इससे हम यहां गलती करने से भी नहीं डरते है. बल्कि यहां सोचते है कि इसकी सहायता से हम कुछ नया सीख सकते है.

5.आसानी से पैसे कमा सकते है

हम Blogging से पैसे भी कमा सकते है. इसके लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है. आज के समय में ऐसे भी है Blog है जो उस रोज लाखों रुपए कमा रहे है.

इसके लिए जरूरी है आपका विश्वास रखना और हमे इस काम को पूरी लगन से करना होगा.

  1. Express करने की क्षमता बढ़ती है

अगर हम हमारे Blog के Content के बारे में अध्ययन करेंगे और ideas share करेंगे तो सीधी सी बात है हमें उन topic के बारे में अच्छी जानकारी होगी.

इससे हमारा Confidenece level भी बढ़ता है. हम बहुत बड़े-बड़े Audience में भी इनके बारे भी में ideas share कर सकते है.

  1. यह बिल्कुल free है

इस समय में हर कोई Blog Start कर सकता है. यह Google द्वारा प्रदान की जाती है और यह Plate form free है जिसे हम Blogger भी कहते है. इसके साथ ही आप खुद का भी Hosting और Domain खरीद कर खुद का Blog start कर सकते है.

  1. हम दूसरो की सहायता कर सकते है
See also  Best Cool, Funny BGMI Names Ideas and Clan Names For battle ground mobile India

हम यहां Blogging की सहायता से लोगों की सहायता भी कर सकते है. आज ऐसे बहुत से लोग है जिनको जरूरतों की बहुत आवश्यकता है.

9.Audience Build में सहायता करता है

जहां लोगों को सीखने और समझने में कुछ मिलता है वहीं लोगों लोग ज्यादा अक्सर होते है. जब हम किसी Blog को Start करते है वहीं से हम गुणवत्ता प्रदान करना कर सकते है.

  1. इसे हमारी Credibility बढ़ती है

Blogging से लोगों का इंटरेस्ट हमारे ऊपर बहुत बढ़ जाता है. इससे हमारी Credibility भी बढ़ती है. जब भी हम कोई New Research कर रहे होते है तो इससे हमारी कोई भी परेशानी को लेकर Understanding भी बढ़ती है. इससे हम लोगों को सहायता कर सकते है.

आज क्या सीखा ?

आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Blogging क्या है in Hindi. इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

Blogging करने के फायदों के बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें.

Leave a Comment