Youtube Channel कैसे बनाएं ?
इस समय में Youtube का इस्तेमाल तो सभी करते होंगे. Youtube पर वीडियो देखने के लिए Internet काफी बहुत इस्तेमाल होने लगा है.
बहुत से लोग अपना खाली समय Youtube पर ही बताते है. यदि आपके अंदर कोई भी टैलेंट है तो आप उस टैलेंट को Youtube पर Video के माध्यम से Share कर सकते है.
आज के समय में ऐसे बहुत से Youtuber है जो लाखों रुपए कमा रहे है. Youtube एक Online Income का भी Source बन गया है.
तो चलिए आज हम इस Post में Youtube Channel बनाने के बारे में बताएंगे कि How to Creat Youtube Account in Hindi ?
Youtube क्या है और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ?
Youtube एक बहुत अच्छा Video Sharing Platform है. इसके माध्यम से हम हमारे Video को upload कर सकते है. इसकी सहायता से हमारे को पूरी दुनिया के सामने ला सकते है.
यूट्यूब Google का ही सर्विस है जिसका Headquater अमेरिका में स्थित है. Youtube को javed Karim, Chad Hurely और Steve Chen द्वारा Feburary में बनाया गया था.
Youtube एक Popular Video Sharing का Platform है जहा हम हमारे Video को uplaod कर के अच्छी खासी Income कर सकते है.
जब हम हमारे Content के Video को Youtube पर upload कर देते है तो हमें एक पैसे कमाने के लिए Google Adsense का Account भी मिलता है.
परंतु इससे पहले हमे के लिए एक Account बनाना होगा. अब हमें इसमें Video upload करते रहना है. जब तक कि हमारे 1000 Subscribe और 4000 घंटे का watch time पूरा नहीं हो जाता है.
Youtube Account कैसे Creat करें ?
आपने Youtube के बारे में तो बहुत जान लिया होगा ओर उससे पैसे कैसे कमा सकते है यह भी जान लिया होगा. परंतु अब हम आपको एक Youtube का Account Creat करने के बारे में बताने वाले है.
चरण:1
सबसे पहले आपको Youtube का Applaction Download कर लेना है या फिर Youtube की Website पर जाना है.
चरण:2
इसके बाद आपको सबसे ऊपर राइट दिशा में एक Sigin बटन पर click करना है और उसके बाद Gmail id और password डालकर login करना है.
यदि आप ने पहले से ही Youtube Account बना रखा है तो फिर से Sigin करने की जरूरत नहीं है.
चरण:3
इसके बाद आपको सबसे ऊपर राइट कोनर पर हमारा Gmail Account का Profile Photo दिखाई देगा. यह गोलाकार आकृति का होता है. इस पर Click करना है.
चरण:4
अब आपके सामने एक Pop-up बॉक्स open होगा जिसमें आपको अपना channel का नाम डालना है. इसके बाद हमें Creat Channel पर क्लिक करना है.
चरण:5
अब आपका चैनल बन चुका है और इसके बाद आपको Mobile Number को Veryfy करना है. इसके लिए फिर से सबसे ऊपर राइड दिशा में Profile Icon पर क्लिक करना है. अब seeting Icon पर Click करें.
चरण:6
इसके बाद Viem Additional पर Click करें और Verify के option पर क्लिक करें.
आप इस तरह सभी टास्क को जब पूरा कर लेते है तो इसके बाद अपनी वीडियो डालकर लोगों को दिखा सकते है.
आज क्या सीखा ?
आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Youtube Channel क्या है in Hindi. इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.
Youtube Channel बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें.