SUV बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), और जियो-बीपी (Jio-bp) ने अपनी साझेदारी को और मजूबती देने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं.

इसके तहत जियो-बीपी महिंद्रा की आने वाली इलेक्ट्रिक-एसयूवीज़ (e-SUVs) के लिए बड़ा चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करेगा. पिछले साल, दोनों कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों और सेवाओं के क्षेत्र में संभावनाओं को सच बनाने के उद्देश्य से हाथ मिलाया था.

दोनों कंपनियों ने ईवी और कम कार्बन सॉल्यूशन तलाशने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था.

उसी समझौते के तहत, जियो-बीपी देशभर के 16 शहरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा डीलरशिप नेटवर्क और वर्कशॉप्स पर DC फास्ट चार्जर लगाएगा. ये चार्जर सब लोगों के लिए खुले होंगे. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़ी वैल्यू चेन के सभी स्टेकहोल्डर इस पार्टनरशिप से लाभान्वित होंगे.

इसी महीने की शुरुआत में M&M ने चेन्नई स्थित महिंद्रा रिसर्च वैली में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक C सेग्मेंट SUV लॉन्च की थी.

इस e-SUV का नाम XUV400 है. कंपनी ने इसी के साथ ही अपने “बॉर्न इलेक्ट्रिक विज़न” (Born Electric Vision) पर से पर्दा उठाते हुए अगले कुछ वर्षों में विश्वस्तरीय इलेक्ट्रिक SUVs की बड़ी रेंज लॉन्च करने की योजना का खुलासा भी किया.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप को SUVs लॉन्च करने के साथ फास्ट चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा. अपने ग्राहकों को सुविधाजनक फास्ट चार्जिंग नेटवर्क की सहूलियत देने के नजरिये से M&M ने Jio-bp के साथ हाथ मिलाया था.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) और ब्रिटिश पेट्रोलियम (bp) का वेंचर जियो-बीपी पल्स (Jio-bp pulse) देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार कर रहा है.

ये चार्जिंग स्टेशन मुख्य तौर पर शहरों के अंदर और बड़े हाईवे पर होंगे, ताकि EV के जरिये शहर के अंदर घूमना और बाहर आना-जाना सुविधाजनक हो सके.

यही नहीं, इसी पार्टनरशिप के तहत एक शानदार डिजिटल प्लेटफॉर्म भी मुहैया कराया जा रहा है.