उसी समझौते के तहत, जियो-बीपी देशभर के 16 शहरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा डीलरशिप नेटवर्क और वर्कशॉप्स पर DC फास्ट चार्जर लगाएगा. ये चार्जर सब लोगों के लिए खुले होंगे. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़ी वैल्यू चेन के सभी स्टेकहोल्डर इस पार्टनरशिप से लाभान्वित होंगे.