इंटेल ने भारत में अपने 13th generation processor को लॉन्च कर दिए है. कंपनी की 13th जेनरेशन चिपसेट लाइनअप में कुल 22 प्रोसेसर हैं,
जिनमें नया Core i9-13900K चिपसेट भी शामिल है. फिलहाल कंपनी ने 113th जेन इंटेल कोर CPU की कीमत का ऐलान नहीं किया है.
जानकारी के अनुसार नए प्रोसेसर 21 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे. इंटेल के नए प्रोसेर्स डेस्कटॉप सीपीयू कंपनी Raptor Lake फैमिली के हिस्सा हैं.
लाइनअप का टॉप प्रोडक्ट Intel Core i9-13900K चिपसेट है. इसे दुनिया का ससबसे तेज प्रोसेसर बताया जा रहा है.
इसमें 24 कोर मौजूद हैं, जिनमें 8 परफॉर्मेंस कोर हैं और 16 इफिशन्सी कोर हैं.
कंपनी के नए प्रोसेसर के साथ मदरबोर्ड की एक नई सीरीज इंटेल 700 भी पेश की है. कंपनी का कहना है कि उसके नए प्रोसेसर इन मदरबोर्ड पर सबसे अच्छा काम करेंगे.
नई चिप DDR5 RAM स्टैंडर्ड का अधिकतम लाभ उठाने के लिए बनाई गई है. हालांकि यह DDR4 मेमोरी के साथ भी काम करेगी.
intel 13th Gen Raptor Lake डेस्कटॉप प्रोसेसर में F-सीरीज चिपसेट भी शामिल हैं, जो इंटेगरेटेड GPU के साथ पेयर नहीं किए गए हैं. इसके अलावा नए CPUs में फुल PCIe 5.0 सपोर्ट मिलता है