रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दुबई में एक और समदंर किनारे विला खरीदा है। इसके साथ ही उन्होंने दुबई का सबसे महंगा आवासीय घर खरीदने का अपना ही रिकॉर्ड पिछले कुछ महीनों के अंदर तोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने पिछले हफ्ते करीब 16.3 करोड़ डॉलर (करीब 1,350 करोड़ रुपये) की लागत में 'पाम जुमैरा' नाम के इस विला को खरीदा है।

उन्होंने यह प्रॉप्रटी एक कुवैती बिजनेसमैन मोहम्मद अलशाया से खरीदी है। अलाशाया के बिजनेस ग्रुप के पास स्टारबक्स, H&M और विक्टोरिया सीक्रेट जैसे कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की घरेलू फ्रेंचाइजी है

अंबानी ने इस साल की शुरुआत में भी दुबई में 8 करोड़ डॉलर की लागत से एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। उस वक्त वह दुबई में खरीदा गया अब तक का सबसे मंहगा विला था। हालांकि इसके कुछ समय बाद दुबई के पाम आईलैंड में एक और घर 8.24 करोड़ में बिका, जिसने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। हालांकि हालिया खरीदारी के बाद अब यह एक रिकॉर्ड एक बार फिर से मुकेश अंबानी के नाम आ गया है।

दुबई के लैंड डिपार्टमेंट ने इस हफ्ते की शुरुआत में 16.3 करोड़ डॉलर में पाम जुमैरा की बिक्री से जुड़े रिकॉर्ड को दर्ज किया था।

हालांकि इसमें खरीदार के नाम का खुलासा नहीं किया था। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं अलशाया ने ब्लूमबर्ग के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया।