ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट ने दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में अपना पहला साइलेंट स्टोर खोला है.
इस स्टोर को साइलेंट इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसमें काम करने 20 लोगों का स्टाफ मूक-बधिर है
यानी वह न सुन सकते हैं और न ही बोल सकते हैं. कंपनी ने दिव्यांग लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के मकसद से इस स्टोर की शुरुआत की है.
कंपनी के सह-संस्थापक व सीईओ अल्बिंदर ढींडसा ने ट्विटर पर इस स्टोर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने हाल ही में दिल्ली के लक्ष्मी नगर में साइलेंट स्टोर की शुरुआत की है
इसे 20 दिव्यांग लोगों द्वारा चलाया जाएगा जिनकी हिम्मत और जिज्ञासा ने बताया कि हमें समावेश के लिए और कदम उठाने की जरूरत है.”
कंपनी को पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था. लेकिन पिछले साल इसका नाम बदलकर ब्लिंकिट कर दिया गया.
इसके साथ ही ब्लिकिंट ने कई अन्य बदलाव भी किए. जैसे कुछ समय पहले कंपनी ने 10 मिनट में ग्रोसरी डिलीवरी शुरू कर दी.
कंपनी के सीईओ ने बताया कि इसके लिए ब्लिंकिट ने एक इन्फोसॉल्यूशन के साथ साझेदारी की है.