क्रिप्टो मार्केट में एक और हैकिंग के खुलासे का क्रिप्टो मार्केट पर निगेटिव असर दिख रहा है। आज 7 अक्टूबर को अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज के भाव में गिरावट का रूझान है।

मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की बात करें तो यह 20 हजार डॉलर के नीचे फिसल गया है।

टॉप-10 क्रिप्टो में किसी भी करेंसी के भाव में खास तेजी नहीं दिख रही है और जो क्रिप्टो ग्रीन जोन में हैं

उनके भी भाव लगभग फ्लैट हैं यानी मामूली तेजी।

वहीं पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.72% की गिरावट आई है और अब यह 95.86 हजार करोड़ डॉलर (78.90 लाख करोड़ रुपये) पर फिसल गया है।

क्रिप्टो मार्केट को एक और तगड़ा झटका लगा है और लगभग 10 करोड़ डॉलर की चोरी का मामला सामने आया है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने लगभग 10 करोड़ डॉलर के Binance Coin की चोरी की है।

हैकर्स ने ब्लॉकचेन और Binance को जोड़ने वाले ब्रिज पर सेंध लगाई और 10 करोड़ डॉलर के बिनांसे कॉइन को चुरा लिया।

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के को फाउंडर चेंगपेंग सीजेड झाओ ने इस हैक की जानकारी ट्वीट कर दी है।