marketing luck technology letter

SEO क्या है – What is SEO in Hindi

हेलो दोस्तों, तो कैसे हैं आप सब उम्मीद करते हैं सब के सब बढ़िया होंगे और सब कुछ न कुछ नया सीख रहे होंगे। 

दोस्तों जब भी कोई नया ब्लॉगर अपना ब्लॉग start करता है, तो उसका एक ही सपना होता है कि उसके द्वारा लिखे गए Blog Post को ढेरों लोग आकर पढ़ें। जिससे वह अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकें। 

इसी सोच से ढेरों लोग ब्लॉगिंग को start तो करते हैं। मगर ब्लॉगिंग का अच्छा ज्ञान ना होने के कारण Beginners ब्लॉगिंग में नहीं टिक पाते हैं। जब भी वह कोई नया ब्लॉग शुरू करते हैं। तो उनसे कहीं ना कहीं ढेरों ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिनके कारण उनके ब्लॉग पर ज्यादा Traffic नहीं आता है। 

जब उनके ब्लॉग पर ज्यादा traffic नहीं आता है, तो वह Demotivate होकर वहीं पर Quit कर देते हैं। मगर आपको ऐसा नहीं करना है। 

दोस्तों एक बार सोचिए आपने एक Blog Post Create किया उसे पब्लिश करने के कुछ समय बाद जब आप उसका Analytics check करते हैं, तो आप देखते हैं कि आपके Blog Post पर बहुत ज्यादा Traffic आ रहा है। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है? 

वह इसलिए क्योंकि तब आपका Blog Post Google के पहले पेज पर rank और रहा होता है। मगर यह इतना आसान नहीं है। आज के समय आपके साथ साथ अन्य सभी ब्लागर इसी प्रयास में रहते हैं कि उनका Content Google के पहले पेज पर Rank करें। जिससे वह अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा Traffic gain कर पाए। 

SEO क्या है – What is SEO in Hindi

अपने Content को Google के पहले पेज पर रैंक कराने के लिए यह सभी एक ऐसी तकनीक पर काम करते हैं, जिसे हम SEO (Search Engine Optimisation) कहते हैं। अगर हम इसे आसान शब्दों में समझें तो SEO ब्लॉगिंग का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग है। जिसके बिना ब्लॉकिंग असंभव है। यदि आप एक Beginner हैं और आपके ब्लॉग पर Traffic नहीं आ रहा है। तो आपको SEO के बारे में एक बार अवश्य जान लेना चाहिए। जब आप एक बार SEO को जान लेंगे तो आपके लिए ब्लॉगिंग एकदम आसान हो जाएगी। 

आप SEO की मदद से ज्यादा से ज्यादा Traffic अपने ब्लॉग पर ला पाएंगे। साथ ही अपने ब्लॉग से ढेरों पैसे भी कमा सकेंगे। यदि आप SEO के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको SEO से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले हैं। जिससे आपको इसे समझने में आसानी होगी तो चलिए जानते है। 

Also Read

2021 में Free Blog कैसे बनाऐ और उससे पैसे कैसे कमाएं ?

Naye Blog Par Bina Seo kiye Traffic Kaise Badhaye

SEO Blog के लिए क्यों जरुरी है?

SEO हमारे ब्लॉग को Google के पहले पेज पर दिखाने में काफी helpful रहता है। यही एक ऐसी तकनीक है, जिसके हेल्प से हमारे ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा visitor आते हैं। 

जब आपका Blog search result में सबसे ऊपर show होता है तो जादा internet user सबसे पहले आपके ही Blog में visit करेंगे। जिससे आपके site में ज्यादा से ज्यादा traffic होने की संभावना बढ़ जाती है,और आपकी income भी जादा होने लगती है। इसलिए अपने website और Blog पे Organic traffic बढ़ाने के लिए SEO का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है। 

अगर हम आपको एक उदाहरण से समझाएं तो Suppose करिए आपने कोई ब्लॉग पोस्ट लिखा। उस ब्लॉग पोस्ट मे आपने किसी Keyword संबंधित सभी सवालों को अच्छे से समझाया हो। इस तरह से जब आप एक Heigh Quality Content अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं। 

यदि आपने उसमें SEO नहीं किया तो अच्छा Quality Content होने के बावजूद आपके ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा Trafffic नहीं आएगा। जब भी कोई Internet user किसी Keyword के बारे में search करेगा तो आपके ब्लॉग में उसकी Keyword से संबंधित जानकारी होने के बावजूद भी आपका Blog post उसे show नहीं होगा। क्योंकि Google को आपके ब्लॉक पोस्ट की जानकारी ही नहीं है। 

ऐसे में SEO ही एक ऐसी तकनीक है, जिसके help से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाया जा सकता है। क्योंकि SEO से ही Google को पता चलता है कि आपने किस Keyword पर अपना Blog Post लिखा है। 

जिससे ? आपके website को अपने Search Result के पहले पेज पर show करता है। जिससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा visitors आते हैं। जिससे आपके वेबसाइट का Organic Traffic Increase होता है। 

SEO (Search Engine Optimization) इतना महत्वपूर्ण क्यूँ   है?

चलिए Search Engine Optimization के महत्व के बारे में और जानते हैं :

  • दुनिया में सभी इंटरनेट user अपने सवालों का जवाब ढूंढने Google पर जाते हैं। ऐस मे user जब अपना Question search करते हैं। तो उन्हें Google के पहले page पर ही ढेरों result देखने को मिल जाते हैं। जहां पर उन्हें उनका उत्तर मिल जाता है। यदि आप Google के first page पर रैंक करना चाहते हैं,तो SEO आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है। जिससे आपको अपना ब्लॉग Google के first page पर rank कराने में मदद मिलती है। 
  • SEO केवल Search Engines के लिए ही नहीं है, अपितु अच्छे SEO practices के होने से ये User Experience को बेहतरीन करने में मदद करता है और आपके website के Usability को भी बढ़ता है।
  • ज्यादातर Internet user Google पर दिख रहे Top result पर ही trust करते हैं। ऐसे में जब आपका वेबसाइट Google search result मे टॉप पर आता है। तो आपके वेबसाइट की Value Google के नजर में बढ़ जाती है। जिससे आपके वेबसाइट पर लगातार Traffic आता रहता है। यदि आप Blogging के फील्ड में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, तो SEO आपके लिए यहां पर सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है। 
  • SEO आपके अन्य सोशल प्रमोशन के लिए भी कारगर साबित होता है। जब भी आपका वेबसाइट Google पर rank होता है, तो उसे पढ़ने वाले सभी User उसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इसलिए आप SEO से अपने social media promote के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। 
  • SEO आपको सभी competition में आगे रखने का काम करता है। अगर हम इसे उदाहरण से समझे जैसे आप कोई Product online sell कर रहे हैं। जब आपने अपने प्रोडक्ट के Landing page website का सही से SEO किया है। तो आपके website पर ज्यादा Customer आने की संभावना बढ़ जाती है। जिससे आपको अच्छा Sales conversion मिलता है। इसलिए SEO Sales और Business के नजरिए से भी बहुत महत्वपूर्ण है। 

Types of SEO in Hindi

SEO ( search engine optimisation) मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं:- 

  • On-Page SEO
  • Off-Page SEO
  • Local SEO

1. On-Page SEO क्या होता है

On Page SEO का मतलब होता है कि आप अपने ब्लॉग को इस तरह से optimise करे और इस तरह से अपने blog को Design करें कि आपका website SEO friendly हो। 

SEO के rule को ध्यान मे रख कर अपने website में template का चुनाव करना। अच्छे contents लिखना और उनमे अच्छे keywords का इस्तेमाल करना, जिन Keywords का search volume जादा हो जिसे ज्यादा लोग Google पर search कर रहे हो। 

अर्थात Keywords का प्रयोग page में सही तरह से सही जगह पर करना। जैसे- Title, Meta description, content में keyword का इस्तेमाल करना इससे Google को समझने में आसानी होती है,की आपका content किस Keyword के ऊपर लिखा गया है जिससे Google आपके website को Google page पर rank करने में मदद करता है। 

1. Website Speed

जब कोई user आपकी वेबसाइट पर आता है तो तो आपके website के लिए यह जरूरी हो जाता है कि आपकी वेबसाइट 5 – 6 सेकेंड के अंदर Load हो जाए। 

यदि आपके वेबसाइट की speed slow रही तो ज्यादा chances है कि user दूसरी साइट पर चला जाएगा और यह एक negative sign है आपके वेबसाइट के लिए जिससे Google के ऊपर आपके वेबसाइट के प्रति एक Negative impact पड़ता है। जिससे आपकी वेबसाइट search result मे पीछे हो जाती है। 

इसलिए जब आप अपनी वेबसाइट का on page seo करें तो आपकी website की speed अच्छी रहे इस बात का अवश्य ध्यान रखें। 

यहाँ हमने आपको कुछ important tips दिए है। जिसके हेल्प से आप अपनी blog या website की speed को fast कर सकते हैं :

  • Simple और SEO friendly theme का इस्तमाल करें
  • वेबसाइट में ज्यादा plugin का प्रयोग ना करें उन plugin को delete कर दे, जिनको आप इस्तेमाल नहीं करते हैं। 
  • Image का size कम-से-कम रखें
  • अपनी वेबसाइट में W3 Total cache और WP super cache जैसे plugins का इस्तमाल करें। 

2. Website की Navigation

अपने वेबसाइट को जितना हो सके उतना simple करिए। जिससे user को आपके वेबसाइट में कहीं भी किसी भी page पर जाना हो तो वह सहजता से आ जा सके। 

यदि आपकी वेबसाइट Complicated रहेगी तो user को और Google को, आपकी वेबसाइट को Navigate करने में कठिनाई आएगी जो आपके SEO पर प्रभाव डाल सकती है। इसलिए अपने वेबसाइट को user friendly बनाएं। 

3. Title Tag

जब भी आप अपने वेबसाइट का On-Page SEO करते हैं। तो उसमें Title Tag  एक अहम भूमिका निभाता है। 

Title Tag आपका जितना आकर्षित होगा उतनी ही ज्यादा audience आपके ब्लॉग पर आएगी और जितनी ज्यादा traffic आपके ब्लॉग पर आएगी Google आपकी वेबसाइट को उतना ही ज्यादा लोगों तक पहुंच आएगा। 

जब आप का Title Tag अच्छा होगा तो ज्यादा संभावना है कि आपका CTR भी बढ़ेगा जिससे आपकी earning भी बढ़ जाती है। 

इसलिए जब भी आप अपना Title Tag बनाएं तो उसे काफी attractive बनाएं और कोशिश करें कि आप अपने Title में 65 से ज्यादा words का प्रयोग ना करें। क्योंकि Google search result मैं आप का Title केवल 65 word तक ही दिखता है। 

4. Post का URL कैसे लिखें

अपने ब्लॉग पोस्ट के URL को आप जितना सिंपल रख सकते हैं, उतना रखे। जब भी कोई user आपके URL को देखें तो उसे आपकी वेबसाइट एकदम genuine लगनी चाहिए। 

5. Internal Link

अपने सभी Blog Post को गूगल पर rank कराने के लिए Interlink बहुत जरूरी है। Interlink के सहायता से आप अपने सभी Blog Post को एक दूसरे से जोड़ सकते हैं। 

यदि किसी user को किसी Blog Post में ज्यादा इंटरेस्ट है, तो वह उससे संबंधित अन्य सभी Blog Post को आपके उसी पोस्ट की सहायता से पढ़ सकेगा। जिससे आपके ब्लॉग पर एक अच्छा impact पड़ता है। इससे आपको अपने ब्लॉग के अन्य ब्लॉग पोस्ट rank कराने में मदद मिलती है। 

6. Alt Tag

यदि आप अपने website में या Blog में image का प्रयोग करते हैं, तो आपको Alt Tag अपने image में अवश्य डालना चाहिए। 

आपको पता नहीं है लेकिन image search की सहायता से भी बहुत जादा traffic लोगों के Blog में आता है। इसलिए Alt Tag को अपने Image में अवश्य डालें। 

7. Content, Heading और keyword

आपकी वेबसाइट की जान आपका Content होता है। इसलिए जितना हो सके उतना बेहतर ढंग से आप अपने Content को Post करें। जिससे आपके user को और कहीं ना जाना पड़े, और हो सके तो अपने Blog Post में 1500 words से ज्यादा का आर्टिकल लिखें जिससे आपको SEO में भी Help होती है। 

जब एक user को एक ही जगह पर सारी जानकारी मिल जाती है तो ज्यादा chances है कि वह आपके वेबसाइट पर लंबे समय तक रुकेगा और इससे Google की नजर में आपके Blog का अच्छा इंप्रेशन पड़ता है। जिससे आपकी वेबसाइट आसानी से rank करती है। 

Heading: अपना Blog Post Create करते समय अपने Headings का अवश्य ध्यान रखें। Headings से ही आपके user को पता चलता है,कि आपने अपने वेबसाइट में किन-किन Topics को cover किया है। 

अपने सभी Headings को H1,H2,H3 के format में रखें और अपने subheadings को जितना attractive रख सकते हैं उतना रखने का प्रयास करें। ये आपके On-Page SEO में काफी अच्छा रहता है। 

Keyword : Keywords आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक अहम भूमिका निभाते हैं। Keyword तय करते हैं,कि आपके ब्लॉग पर कितना Traffic आएगा। इसलिए अपने ब्लॉग पर उन्ही keywords का प्रयोग करें जिनका Search Volume बहुत Height हो और Competition कम। 

इससे आपकी website उन्ही Keyword पर आसानी से Rank होती है। इसलिए अपने website या Blog में सभी अच्छे keywords को हाइलाइट करें या Blod करें। ताकि Google को और आपकी audience को आपके keyword के Blog Post के बारे में पता चल सके। 

2. Off-Page SEO क्या होता है

Off page SEO का सारा काम blog के बाहार होता है। इसमें हम अपने ब्लॉग को other sources के through promote करने का प्रयास करते हैं। 

Off page SEO में हमे अपने blog का promotion करना होता है। जैसे- बहुत से popular blog में जाकर उनके article पर comment करना और अपने website के link को submit करना जिसे हम backlink कहते हैं। Backlink से website को Traffic gain करने में ज्यादा help मिलती है। 

Social media Platform जैसे- Facebook, twitter, Quora पर अपने website का attractive page बनाइये और अपने followers बढाइये इससे आपके website में ज्यादा visitors बढ़ने के chances होते हैं.

इसके साथ आप Guest Post की भी सहायता ले सकते हैं। इसमें आप अपने ब्लॉग के niche संबधित अन्य बड़ी websites पर Guest Post करके उनके traffic को अपने ब्लॉग पर Drive कर सकते हैं। इससे आपके ब्लॉग पर Traffic भी बड़ता है और आपकी वेबसाइट का अच्छा impression भी पड़ता है। 

1.  Search Engine Submission: अपनी Website Blog को सही तरीके से सारे Search Engine में submit करे। 

2.  Bookmarking: अपनी blog या website के page और post को Bookmarking वाली वेबसाइट में submit करे। 

3. Directory Submission: अपनी website या Blog को high PR वाली Directory में submit करे। 

4. Social Media: सभी Social Media Platform instagram,facebook,Quora,Linkedin पर अपने वेबसाइट का एक पेज बनाएं और उस पेज पर अपने वेबसाइट के अच्छे Content को पोस्ट करें। 

जब आप की अच्छी audience grow हो जाए तो आप उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने वेबसाइट को प्रमोट करे। 

5. Classified Submission: इंटरनेट पर आपको बहुत Free Classified site मिल जाएंगे जहां पर आप अपने किसी भी Product या अपने किसी भी Blog को फ्री में प्रमोट कर सकते हैं। 

इन sites पर भी अच्छा traffic आता है। जिन्हें आप अपने ब्लॉग पर drive कर सकते हैं। इसलिए ज्यादातर फ्री Classified sites पर अपने ब्लॉग को promote करें। 

6.  Q & A site: आप question and answer वाली वेबसाइट में जाकर कोई भी question कर सकते हो और अपनी साईट का लिंक लगा सकते हैं.

7.  Blog Commenting : अपने Blog से Related ब्लॉग पर जाकर उनके पोस्ट में कमेंट कर सकते हैं और अपनी website का link लगा सकते हो (link वही लगाना चाहिए जहाँ website लिखा होता है)

8.  Pin : आप अपनी Website के image को pinterest जैस Platform पर पोस्ट कर सकते हैं। यह एक बहुत अच्छा तरीका है traffic increase करने का। 

9.  Guest Post: आप अपनी वेबसाइट से Related अन्य बड़े ब्लॉग पर जाकर Guest Post कर सकते हैं। यह सबसे अच्छा तरीका है जिससे से आप do-follow link ले सकते हैं और वो भी बिलकुल सही तरीके से। 

Conclusion

आज हमने एक लेख में जाना है कि SEO क्या होता है और SEO कितने प्रकार का होता है। उम्मीद है कि आप सभी यह जान गए होंगे कि हम SEO किस प्रकार से कर सकते हैं। यदि आपको SEO से संबंधित किसी भी विषय पर Detail मे जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं। 

अगर आप को ये आर्टिकल Helpful लगा हो, तो इस आर्टिकल से आप अपने उन दोस्तों की हेल्प अवश्य करें जिनके ब्लॉग पर traffic नहीं आ रहा है या जिन्हें SEO का ज्ञान नहीं है। साथ ही ऐसी जानकारी के लिए हमारे Blog को फॉलो करें।

Leave a Reply

0 Shares
Tweet
Share
Share
Share
Pin