Push Notification क्या है इसको website में कैसे लगाएं ?
बहुत से कुछ सालों में Push Notification का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है. Push Notification के माध्यम से Blog, Website और Mobile Apps में Traffic को 20% तक बढ़ाया जा सकता है.
आज के समय में सभी website Push Notification का Use कर Blog और Site पर Traffic बढ़ा रहे है.
आज Internet पर फेमस Facebook, Instagram, Youtube आदि भी Web Push Notification का उपयोग करती है.
आप भी अपनी Site पर Traffic बढ़ाने के लिए Push Notification का उपयोग कर सकते है. यदि आप यह नहीं जानते हैं कि Push Notification क्या है और इसका उपयोग कैसे करें तो इसको पूरा पढ़े.
Push Notification क्या है – what is Push Notification ?
जब भी हम हमारी site के New Post या Page को Publish करते है या कोई भी update करते है तो Push Notification हमारे User को Message के द्वारा उनके पास एक Notification भेजता है.
इससे हमारे द्वारा Publish की गई Information के बारे में पता चल जाता है.
हमारे द्वारा डाली गई जानकारी जब Message के द्वारा User के पास जाती है तो मैसेज में दी गई link से हमारे blog और website पर रीडायरेक्ट हो जाते है.
इससे हमारा traffic भी बढ़ जाता है. Push Notification से हमारी website को Professional बनता है.
इससे हमारी कोई भी Update या Publish की गई जानकारी सीधे मारे Users तक पहुंच जाती है.
Push Notification में सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसको स्टार्ट करने या website में लगाने के लिए हमें कोई पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है.
यह एक दम free tool है. इसका कोई भी व्यक्ति Blog या Website में Use कर सकते है.
इसलिए हम इस tool का उपयोग Blog या website को Profesnal और traffic के लिए कर सकते है.
WordPress Website में Push Notification कैसे लगाएं ?
Push Notification को Blog और website में Add करने के दो सबसे आसान तरीके है.
• Push Engage
• One Signal
हम दोनों तरीके से Push Notification का उपयोग कर सकते है. लेकिन One Signal सबसे Best तरीका है. लगभग Blog पर One Signal का ही प्रयोग किया जाता है.
इसलिए आज हम आपको इस Post में WordPress Plugin के माध्यम से Website में webpush notification को जोड़ना सिखाएंगे.
One Signal को अपने Website में जोड़ने के लिए नीचे दिए गए Steps को आपको follow करना होगा.
1.सबसे पहले हमे अपनी website के wordpress में One Signal को Install कर लेना है.
2.इसके बाद One Signal कि Website में जाकर एक नया Account बनाना है. इसको हम Google Account से भी login कर सकते है.
3.One Signal के Account में हमें New Project पर Click करना है और एक न्यू Project बनाना है.
यहां हमें Project के Name का option भी मिलता है. इसके बाद Creat के Button पर Click करें.
4.अगले Step में हमें उस platform को चुनना है जहां हम webpush को यूज करना चाहते है. इसके बाद Next के Button पर Click करे.
5.इसके बाद हमे website को platform Blog या wordpress का चुनाव कर उसकी जानकारि यहां फिल करनी होती है. आप यहां अपनी Site के हिसाब से Select कर सकते है.

6.अगले Page में हमें यहां website का Domain Name और Name भरना है.
यदि आप Notification में किसी प्रकार का icon show करना चाहते है तो वह भी यहां से upload कर सकते है.
7.यदि आपकी Site में SSl Certifect का setup नहीं किया है तो https के option में yes के ऊपर जरूर click करें.
8.website की इनफॉर्मेशन को save करने के बाद अगले step में आपको onesignal की Api id और Api key मिलती है. इन दोनों को Copy कर देना है.
9.अबे wordpress dashboard में login करना है. अब बाय menu में one signal पर click कर Configuration पर click कर देना है.
अब हमें Api key और Api id के option दिखेगा. यहां आपको इनके option में फील करना है और फिर Save के Button पर click कर देना है.
10.इसके बाद हम Browser में One signal को open कर push notification का status check कर सकते है.
आज क्या सीखा ?
आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Push Notification क्या है in Hindi. इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.
Push Notification बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें .
Very good sir best information