Plagiarism Checker क्या है और इसका Use कैसे करें ?

Reading Time: 3 minutes

बहुत से लोग ऐसे होते है कि उनको Plagiarized और Duplicate Content पसंद नहीं है. इसमें ज्यादातर Blogger ही होते है. Content को Test करने के लिए लोग Online Plagiarism Checker को खोजते है.

Plagiarized Content में कभी भी गुणवत्ता देखने को नहीं मिलती है. इसलिए उसको अच्छा Contnet नहीं कह सकते है. Google भी इस तरह के Content को पसंद नहीं करता है.

Check कैसे करें कि Content Plagiarized है या नहीं है. तब आपको internet पर बहुत सारे Paid और Free Plagiarism Checker tool मिल जाएंगे. इससे हम हमारे Hindi और English Content को check कर सकते है.

अगर आप Plagiarism Checker को अपयोग करना चाहते है और यह नहीं जानते है कि Plagiarism Checker क्या है इसका Use कैसे करें तो इस Post को पूरा पढ़े.

Plagiarism क्या है in Hindi ?

Plagiarism का मतलब होता है कि किसी दूसरे के विचार या किसी कार्य के Project को चुराना और उसका अपने लिए उपयोग करना, बिना सूचना दिए. जब भी आप ऐसा कोई कार्य करते है तो तब आपने Plagiarism किया है.

आज के Time में ऐसे बहुत से Blogger है जो की अलग अलग website से ideas लेकर अपना एक अच्छा Content लिख लेते है.

हम इस काम को भी Plagiarism कह सकते है. यदि आप भी इस तरह कोई Blog से ideas चुराते है तो वह सरासर गलत है.

See also  Top 10 Reasons Why Workday Finance Is the Best Career Option

Plagiarism Checker क्या है in Hindi ?

Plagiarism Checker एक online उपलब्ध रहने वाला software होता है जिसकी सहायता से हम अपने कोई भी contnet को check कर सकते है कि वह Plagiarism content है या नहीं है.

जो भी checker होते है वह पूरे internet को Scan कर लेते है कि कोई Photo, Contnet तो समान नहीं है. Plagiarism Checker तो Words की सामानता कोई भी खोज लेता है.

इससे हमें यह पूरी तरह से निश्चित हो जाता है कि किसी ने हमारे Article को copy किया है या नही. हमारे Article का उपयोग कहां और तो नहीं हो रहा है.

Plagiarism Checker का उपयोग क्यों करते है ?

हम Plagiarism Checker का Use हमारे द्वारा लिखे हुए Article की गुणवत्ता और सही पूर्णता की जांच करने के लिए करते है.

इसका उपयोग कर हम आसानी से यह चेक कर सकते है कि Text Duplicated Content तो नहीं है. Duplicated Content में Quoted Material, Words और Parapharased आदि शामिल किया जाता है.

इस तरह की सभी चीजों को Manually करना असंभव होता है. इसलिए Plagiarism Checker उपयोग किया जाता है. इसे कि हम Original Content प्राप्त कर सकते है.

Hindi Plagiarism Checke Online 2021 ?

वैसे तो internet पर आपको बहुत से free plagiarism online checker उपयोग करने के लिए मिल जाएगा. नीचे हम कुछ Best Plagiraism checker के बारे में बताएंगे.

  1. Google:

हम Google का उपयोग भी Plagiarism Checker के तौर पर कर सकते है. बहुत से लोगों को यह पता नहीं होगा परंतु हम Google Search Engine का भी उपयोग कर सकते है.

See also  Shiesty Masks: A Daring Trend in the World of Fashion

Google की सहायता से हम Content में Duplicasy Check कर सकते है.

इसके अंदर Article के कुछ Paragraphs को चेक किया जा सकते है. इनको हमें Search Engine में Copy Past करना होता है.

इससे हमें google आपको Copid Results दिखा देता है. हम Google में किसी भी language की Content को check कर सकते है.

  1. COPYSCAPE:

यह एक बेहतरीन Tool है जो की हमे free Service Privode करवाता है. इसके इस्तेमाल के लिए हम इसे internet पर आसानी से Search कर सकते है.

हम इसमें Plagiarism के लिए online और किसी भी प्रकार के Content का पता लगा सकते है.

हमें यहां Original Content के URL को Copy कर past करना है. इसके बाद सारा काम copyscape खुद कर लेता है.

हम इसमें एक website के 5-6 Article को ही check कर सकते है जो कि इस tool की लिमिट है.

  1. QUETEXT:

Online Plagiarism check करने के लिए Quetext Hindi और English Free Version के लिए बेहतरीन Tool है. इसका free Version भी उपलब्ध है जो कि काफी अच्छा है परंतु उसकी कुछ लिमिट है.

आप अपनी इच्छा के अनुसार इसका Paid Version भी Use कर सकते है.

का User interface बहुत अच्छा है और इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. यहां हमें check किए गए Plagiarism Percentage डिस्प्ले किया हुआ मिलेगा.

Quetext एक उपयोग करने के लिए safe plagiarism checker है.

आज क्या सीखा ?

आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Plagiarism Checker क्या है in Hindi. इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

See also  Godaddy से डोमेन कैसे खरीदें ?

Plagiarism Checker बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें.

Leave a Comment