Google Search Console क्या होता है और इसका उपयोग कैसे करें ?
गूगल सर्च कंसोल बिल्कुल free tool है. यह टूल एक website के लिए बहुत ही जरूरी होता है. यदि आपके पास एक website है तो आप google के इस webmaster tools में उसको add कर सकते हैं.
आप इस tool का use कर अपनी website का traffic बढ़ा सकते हैं.
Google webmaster tool का उपयोग website के Performance को Right Time में Track कर सकते हैं और साथ ही website में मौजूद URLs को भी Inspect करने के लिए किया जा सकता है.
Google Search Console क्या है ?
इस tool को पहले google webmaster के नाम से जाना जाता था. Google Webmaster Tool का नाम 2015 में बदल कर Google Search Console कर दिया गया.
इस tool को आपकी Website की जानकारी Google तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इससे आपकी Website कि जो जानकारी है वो Google इसकी सहायता से User तक पहुंचा सके.
हम Google Search Tool के द्वारा अपनी website के द्वारा अपनी वेबसाइट के Real time performance, सभी page, post और Valid Page, Keyword Ranking को देख सकते हैं.
यह webmaster tool हमारी website की indexing, Ranking और इसमें आने वाले Errors तथा issues problem की Report हम को तैयार करके देता है.
इस tool का मुख्य उपयोग हमारी website से किसी और url को Delete करने के लिए भी किया जाता है.
Google Search Console की विशेषताएं –
हम यहां Google Search Consele की कुछ विशेषताओं के बारे में आपको बताएंगे
1.Site Overviom (साइट अवलोकन):
Google Search Console के Dashboard में हम Overviem optaion कि सहायता से website performance को देख सकते हैं.
इसके अलावा Mobile Usability Report, Search Result और CTTC (click through track) की जानकारी भी ले सकते हैं.
2.Site Performance (साइट प्रदर्शन):
Google Search Console के tools के site performance optaion में हमें clicks, ctr और imperssion की जानकारी हमें मिलती है. इसमें यह भी पता चलता है कि आपके webpage पर कितने user click किया है.
3.URL Inspection (यूआरएल निरीक्षण):
आप इस optaion में website के मौजूद सभी url को सरलता से गूगल सर्च कंसोल के url inspection optaion की सहायता से live inspection भी कर सकते हैं.
4.URL Indexing (यूआरअल सूचीकरण):
जब हम google Search console में हमारी website के सभी post को chake करते हैं तो इससे हमें यह पता चल जाता है कि हमारी post का url google में अभी index हुआ है या नहीं.
हम इस tool की सहायता से blog के सभी post के url को index कर सकते हैं. पहले हमें Url को indes कर Request indexing पर जाकर index के लिए भेजना होता है.
5.Coverage:
जब Google Crawler आपके वेबसाइट को विजिट करता है तो वहां पर मिलने वाले सभी webpage जैसे- Valid With Warning page, Error page और Excluded page की Report आपको Caverage optaion में दिखाता है.
6.Sitemap (साइटमैप):
एक website के लिए सबसे पहले एक साइट मैप में बनाना जरूरी होता है. इस मैप को हम wordpress में किसी plugin की सहायता से भी Generated कर सकते हैं.
यदि आपके wordpress में आप Yaost plugin का इस्तेमाल करते हो तो यह आपकी के लिए अपने आप site map बना देता है.
Google Search Console में खास क्या होता है ?
गूगल सर्च कंसोल एक ऐसा software होता है जो कि google के द्वारा हमारी website को कंट्रोल करने के लिए बहुत ही सुविधाएं देता है. यह Feature हमारी website को SEO frindly बनाने में भी मदद करते हैं.
यह Blog Post की Indexing Ranking के साथ-साथ sitemap को भी इसमें submit किया जाता है. हमारे Blog में हमने जो भी SEO (Search Engine Optimization) करते हैं.
उसकी जानकारी भी हमारे को Google Search Console देता रहता है. Google Search Console हमारी website के लिए बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है.
Google Search Consol में Sitemap कैसे ऐड करें ?
जब हम अपनी website का sitemap बना लेते हैं तो आपको अपने website या Blog का sitemap को google Search Console में submit करना होता है जिससे कि हमारी website के सभी URLs Google में Index हो जायेंगे.
1.सबसे पहले आपको sitemap को submit करने के लिए google search console में login करना है. इसके बाद sitemap के optaion पर click करें.
2.फिर बाद में आपको अपने webaite के sitemap url को add new sitemap पर enter करना है.
3.इसके बाद submit बटन पर click कर sitemap को google में submit कर दीजिए.
4.sitemap optaion google search console में ऐसा feature है जो आपके website के सभी post को Search Engine में index कर देता है.
Links:
गूगल सर्च कंसोल tool में हमें internal link, top ranking, External links और Top linking की Report मिल जाती है.
URL Removals:
यदि आप अपनी के किसी URL को Remove करना चाहते हैं तो आप URL को बड़ी आसानी से Google Search Console की सहायता से URL Removals optaion से Remove कर सकते हैं.
Mobile Usability And AMP:
आप यदि अपनी website में AMP plugin का use करते हैं तो आपको Console के द्वारा amp page में आने वाले Error और problems को Chake कर सकते हैं.
Manual Actions:
यह वह optaion है जिसमें किसी कारण से google में website penalized होने की जानकारी मिलती है. Manual Action तब ली जाती है जब कोई website fishy activites में शामिल होती है.