Google Question Hub क्या होता है और इसका उपयोग क्या है ?
Internet पर हर रोज बहुत से नए ब्लॉगर आते रहते हैं. परंतु उनमें से कुछ ही ऐसे Blogger होते हैं जो यहां रुक पाते हैं. जब भी कोई नए Blogger Blogging की fild में आते हैं तो उनको ब्लॉगिंग का ज्यादा Knowladge नहीं रहता है.
New Blogger जब ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो उनको सबसे पहली Problem यह आती है कि वो New पोस्ट के लिए अपना New Platform Google Question Hub लॉन्च किया.
Google Question Hub की सहायता से New Blogger अपनी New Post के लिए Ideas ले सकते हैं और साथ ही traffic को भी बढ़ा सकते हैं.
Google Question Hub क्या है ?
गूगल क्वेश्चन हब tool एक google का ही बनाया हुआ Platform है. यह मुख्य रूप से Internet पर प्रकाश डालता है. यह टूल Blogger के लिए सहायता प्रदान करता है.
इसकी सहायता से ब्लॉगर यह जान सकता है कि लोग अक्सर किस question के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं. इससे हमें blog post के लिए एक अच्छा topic भी मिल जाता है.
Google Question Hub की सहायता से blogger यह पता लगा सकते हैं कि लोग इसमें time में ज्यादा क्या Search कर रहे हैं और किसके बारे में ज्यादा जाना चाहते हैं.
यदि आप इस Platform को join कर लेते हैं तो आपको नए post लिखने के लिए अच्छे topic भी मिल जाएंगे और आपको post और topic का भी ideas मिल जाएगा.
Google Question Hub उपयोग के फायदे ?
Question hub एक नया और बहुत ही अच्छा tool है जो कि blogger और लेखक के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है. इसका उपयोग करने से content writers और blogger दोनों को ही कुछ फायदे होते हैं.
1.New Post Ideas:
Question Hub join करने के बाद Bloggers को new post लिखने के लिए ideas और topic को खोजने की आवश्यकता नहीं होती है.
इसकी मदद से आप को रोज google पर search किए जाने वाले प्रश्न आपको यहां देखने को मिल जाते हैं.
2.Post Rank Increase:
जब आप Google Question hub tool पर उपलब्ध प्रश्नों पर Article और Post लिखकर आप अपनी post को Rank में ला सकते हैं. इससे आपकी website की quality भी बढ़ जाएगी.
3.High Quality Content:
Google Question Hub आपको Articale लिखने में ही नहीं बल्कि Quality Content लिखने में भी आपकी सहायता करता है. इसकी सहायता से आप यह जान पाते हैं कि आपको किस topic को ज्यादा cover करना है.
4.High Traffic:
जब आप Google Question hub की जानकारी के अनुसार जो भी Article या post लिखते हैं तो वह गूगल में भी आएगी. इससे आपकी website Search में भी आएगी और traffic भी बढ़ेगा.
Google Question Hub को Join कैसे करे ?
गूगल क्वेश्चन हब को आप आसानी से join कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ steps को पूरा करना होता है. अब हम आपको इसके कुछ steps के बारे में बताएंगे.
1.Google Question Hub को join करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी offical Website www.questionhub.google.com पर जाना होगा. इसके बाद आपको Signup के opation पर click करना है.
2.इसके बाद आपको अपने gmail account से login करना होगा. फिर आपको Account Permission को Allow कर देना है. इसके बाद आपका का Account बनकर तैयार हो जाएगा.
3.अब इसके बाद आपके सामने Next Page Open होगा. इसमें Question Hub का उपयोग करने के लिए Verified Sites Select करना है. इसमें आपको website को select करना है.
4.अगले page में आपको अपनी Email, Languge और Country को Select करना है.
5.इसके बाद अगले page में अपनी website से संबंधित topic को select करें. Search team ओर topic select करे.
6.अब आप Add question के button पर अपनी website की कैटेगरी को चुने. Google पर Search किए जाने वाले Question को यहां add भी कर सकते हैं.
7.अपनी website कि Category को चुनने के बाद Done के बटन पर click करें.
8.जब आप इन सभी steps को पूरा कर लेते हैं तो आप अब आसानी से google question hub का उपयोग कर सकते हैं.
9.इसमें आप अपने question को लोगों के साथ share कर सकते हैं और पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं.
10.इस प्रकार आप गूगल हब tools का उपयोग कर आसानी से new post के लिए Best Ideas के साथ-साथ website का traffic भी बढ़ा सकते हैं.
Google Question Hub का उपयोग कैसे करें ?
गूगल question hub का उपयोग करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको Question hub को ज्वाइन करना होता है. जब इसमें कोई व्यक्ति प्रश्न पूछते हैं तो आपको यदि उसका जवाब पता है तो उसका जवाब दे सकते हैं.
जब आप यहां कोई क्वेश्चन का आंसर देते हैं तो आप answer में अपनी website की link भी add कर सकते हैं.