Google keyword Planner क्या है और इसका उपयोग कैसे करें ?

Reading Time: 3 minutes

यदि आप के क्षेत्र में नए आए हो तो आपने एक Website जरूर बनाई होगी. Google Keyword Planner Blogger के लिए Keyword Research करने के लिए बहुत अच्छा Option है.

बहुत से Beginner Blogger के पास इतने रुपए नहीं होते हैं कि वह किसी Paid tool को Purchase कर सके. इसका उपयोग करना बहुत कठिन भी नहीं होता है और ना कोई Pay करने की जरूरत है.

यदि आप यह नहीं जानना जानना चाहते हैं कि Google Keyword Planner क्या है और इसका उपयोग किस प्रकार कर सकते है तो इस Post को पूरा पढ़ें.

Google Keyword Planner क्या है in Hindi ?
जब हम अपने website को Google Search Engine पर रैंक करने के लिए हम Keyword Research करना चाहते है.

तो Google Keyword Planner हमारे एक Best Free Tool है जो हमें free में Keyword Research करने की सुविधा प्रदान करता है.

इसकी सहायता से हम हमारे Blog Post के लिए Keyword Research कर सकते है. हम इससे यह भी check कर सकते है कि इस keyword पर Monthly Searchs कितने आ रहे है.

इस तरह के Keyword को Months में Search Engine पर कितनी बार Search किया जा चुका है.

यदि आप भी Google Keyword Planner का उपयोग करना चाहते है तो आपको Google Ads पर एक Account बनाना होगा.

Google Keyword Planner Google Ads का ही Feature है.

Google Ads का Account कैसे बनाएं ?

अगर आप Google Keyword Planner का मतलब तो जान गए होंगे तो आप इसका यूज करना भी जान लीजिए. जिससे आप अपनी Site के लिए अच्छे Keyword का चयन कर सकते है.

See also  DMCA क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है ?

इसके लिए सबसे पहले आपको Google Ads का खाता बनाना होता है.
यदि आप ने Google Ads पर खाता Creat करने के लिए आपको एक Campaign को Run करना पड़ेगा.

1.पहले आप Google Search Engine में Google Ads को लिखकर Search करना है.

2.इसके बाद आपके सामने इसकी offical website आएगी उस पर Click कर उसको open कर लेना है.

3.अब आपके सामने एक Page open होगा जिसमें दो option मिलेंगे एक Get Started और Sginup.

यदि आपका पहले से Account है तो Sgin in पर Click कर Account login कर सकते है.

4.इसके बाद आपके सामने Google ads का Dashboard open होगा.

इसमें आपको Ad creat के option मिल जाएंगे. यहां से आप अपना Campagin Start कर सकते है.

Google Keyword Planner का उपयोग कैसे करें ?
यदि आप Google Keyword Planner का उपयोग करना चाहते है तो आपको इसे समझना पड़ेगा.

जब आप Google ads पर Account creat कर लिया है तो में अब Google Keyword Planner के बारे में Step by step बताऊंगा.

यदि आप Google Keyword Planner का Use करना चाहते है तो आपको इन सभी Steps को follow करना होगा. तो चलिए अब हम इसके Use करने के बारे में बताएंगे.

1.Step:
जब आप इसके Dashboard में login होंगे तो आपको सबसे ऊपर Top bar में Tool और Setting का एक option मिलेगा. आपको इस पर click करना है.

2.Step:
इसमें आपके सामने बहुत से Option देखने को मिलेंगे जहां आपको Keyword Planner के ऊपर Click करना है.

3.Step:
हम Keyword Planner पर Click करते हैं तो इसके बाद हमारे सामने एक New Page open होगा. यहां हमें दो option मिलते है.

See also  Hindi Blog Ke liye Free Keyword Research kese kare | 2023

पहला Get Search Volume and Forecasts और दूसरा Discover New Key Word. यहां हमें Discover New Key Word के Option पर Click करें.

4.Step:
इसके बाद Discover New Keyword का एक New Page Open होगा.

यहां हमें Service Closely Related to Your Business पर अपना Keyword को लिखें. इसके बाद नीचे Get Result पर Click करें.

5.Step:
Get Result पर Click करने के बाद हमारे सामने Keyword आ जाएगा. हमारे को यहां बहुत से Keyword के विचार मिल जाते है.

हम यहां इन keyword के Monthly Search भी Check कर सकते है. यहां हमें Keyword की सारी जानकारी मिल जाती है.

आज क्या सीखा ?
आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Google Keyword Planner क्या है in Hindi. इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

Google Keyword Planner बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें .

Leave a Comment