Google Adsense के बिना Website या Blog से पैसे कैसे कमाएं ?

Google Adsense के बिना Website या Blog से पैसे कैसे कमाएं ?

Google Adsense के बिना Website या Blog से पैसे कैसे कमाएं ?

सभी लोग अपनी website या Blog से पैसा कमाना चाहते है. बहुत से नए Blogger यह सोचते है कि Google Adsense के बिना से पैसे कैसे कमाए.

जब नए Blogger को Google Adsense का Approvial नहीं मिल पाता है तो वह यही सोचते है कि हम कोई और Ad Network से पैसा कमा सकते है.

आजकल के समय में Google Adsense का Approvial मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है.

बहुत से लोग ऐसे है जिनके पास Google Adsense का Approvial तो है पर उनको कम पैसे होने के कारण वह उससे खुश नहीं है.

Google Adsense की cpc india में बहुत ही कम होने के कारण Earn भी बहुत कम होती है. इसलिए लोगे Google Adsense को छोड़कर अन्य माध्यम से पैसे कमाने के तरीके find करते है.

आज में आपको इस Post में यह बताऊंगा कि आप बिना Google Adsense के बिना website या Blog से पैसे कैसे कमा सकते है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

अपने website या Blog से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और यूनिक तरीका है. हम इस AdNetwork का उपयोग कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.

Google Adsense के बिना पैसे कैसे कमाएं ?

यदि आपके मन में भी यह सवाल है कि हम बिना Google Adsense के पैसे कैसे कमाए. तो आज हम इसे इसी के बारे में बात करने वाले है.

आज के समय में Internet पर बहुत ही Post और video मिल जाएंगे जिसमें बताया जाता है कि आप इनकी मदद से पैसे कमा सकते है. ऐसे तरीकों में आपके साथ बहुत से ford भी होते है.

अब मे आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनसे आप बिना Google Adsense के पैसे कमा सकते है.

1.Affiliate Marketing:

Affiliate Marketing की एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से Blogger Google Adsense के साथ-साथ अच्छे पैसे कमा रहे है. लगभग बडे Blogger की income का यही मेन Source होता है.

आजकल internet पर ऐसे बहुत से तरीके मिल जाएंगे जिससे आप अपने Blog में Use कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. Google Adsense के बाद दूसरा सबसे अच्छा तरीका Affiliate Markering ही है जिससे आप पैसे कमा सकते है.

इस Marketing में आपको ऐसे बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे जिससे तहत आप अपने Blog से अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते है.

आप चाहे तो बहुत सी Company के Affiliate Program Join कर उनकी link को अपनी website में Use कर सकते है.

Affiliate Marketing के लिए आप Flipkart, Amazon, Messho और Hosting Company के Platform Join कर सकते है.

2.Infolinks:

Infolinks हमारे Content के Text के ऊपर ads की link show करवाता है. इससे User को कोई भी Priblem नहीं होती है. जब भी कोई Text के ऊपर Click करता है तो उनके पैसे हमे मिलते है.

Infolinks हमारे में Content में 5 तरह के Ads Show करवाता है. Infold, Intag, in Text, in screen और inframe इनमें से हम किसी भी Ads को हमारे Blogger पर दिखा सकते है.

Infolinks कि एक google adsense की तरह बहुत ही अच्छा ad Network है. इस Platform पर हमें अन्य ad Network की बजाय जल्दी ही approvial मिल जाता है.

3.Media.net:

Media.net, Google Adsense का सबसे बड़ा Alternative है जिसका CPC Google Adsense से भी ज्यादा है. Media.net भी एक CPC पर आधारित Network है.

Google Adsense की तरह ही इसका approvial लेना भी थोड़ा बहुत मुश्किल है. इसके लिए आपके Blog या Website पर अच्छा खासा traffic होना चाहिए. इसके लिए आपका Blog भी English Language में ही होना चाहिए.

क्योंकि यह किसी भी तरह से Hindi Language को support नहीं करता है. यह yohoo का ही एक Network है.

4.Flyout:

Flyout एक बहुत ही अच्छा Platform है. यदि आपने अपना Blog WordPress पर है. आपने अपने Blog पर High Quality Article होना चाहिए.

हम इसकी सहायता से हम बहुत सारे रुपए कमा सकते है. यह हमको sponsor भी देता है. जिनके आर्टिकल को हमारी website पर डालना होता है.

5.Apps Refer:

यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है Online पैसे कमाने का. यदि आपके पास एक website है तो हम इससे कोई भी Referl Program का link भी डाल सकते है.

हम उस Product का Reviem भी देखकर उसका Referl Program का भी link डाल सकते है. यदि कोई User हमारे इस link से कोई Account Creat करता है तो उसका अच्छा खासा कमीशन हमें मिल जाता है.

यह बहुत ही अच्छा Platform है जहां से हम पैसे कमा सकते हैं.

आज क्या सीखा ?

आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Google Adsense Alternetive क्या है in Hindi ? इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

Adsens Alternetive के बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें .

Leave a Reply

0 Shares
Tweet
Share
Share
Share
Pin