2021 में Google Adsense का Account कैसे बनाएं ?
आज के आधुनिक समय में लोग पूरी तरह से Internet पर आश्रित हो रहे हैं. आज internet के माध्यम से ही study, ट्रांजैक्शन, online shoping आदि कार्य हो रहे हैं. Google Adsense Acount kya hai ?
Internet में लोग अपना केरियर बनाने के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढ रहे हैं. इंटरनेट पर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. Website और youtube चैनल बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते है.
आप भी youtube और Blogger पर अपने अच्छे content को upload कर google adsense की सहायता से पैसे कमा सकते हैं.
आज के समय में बहुत से लोग google adsense की सहायता से लाखों रुपए कमा रहे हैं. यदि आप भी गूगल ऐडसेंस का account बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस post को पूरा पढ़ें.
Google Adsense क्या होता है ?
गूगल ऐडसेंस google द्वारा लांच किया गया एक advertisement platform है. यह publisher के अपने website, blog और youtube channel पर डाले गए content में Ada (विज्ञापन) दिखाता है.
इसमें google adsense हमें पैसे नहीं देता है. बल्कि कोई advertiser अपने product या company और website की service को prmoat करता है तो वह सीधा Google और Youtube के पास जाता है.
फिर उसको Ads के पैसे google को देना होता है. फिर Google और youtube हमारे content पर ads show करता है. इस तरह google उस पैसे का 60% हिसा publisher को बांट देता है और 32% खुद रखता है.
इस प्रक्रिया के बाद हमारे google adsense Account में पैसा आता है. जब हमारे अकाउंट में 100$ पूरे हो जाते है तो उसको विड्रो कर सकते है.
Google Adsense Account कैसे बनाएं ?
सबसे पहले आप किसी भी Browser में google adsense की offical website को open करना है. जब आपके सामने Right कोनर में SIGNUP NOW के option पर click करना है.
इसके बाद आपके सामने New Page Open होगा जिसमें Account बनाने के लिए अपनी information को भरना होता है. तो चलिए इसको steps में समझते हैं.
1.Add Your Website:
इस optaion में सबसे पहले आपको अपनी website का url डालना है.
2.Add Your Gmail Account:
इसके बाद आपको gmail id का optaion मिलता है. आपको यहां वो email id डालना है जिस पर Account बनाना चाहते हैं.
3.Yes, Save And Continue:
इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप Adsense की help के ईमेल पाना चाहते हैं. इस मेल के Notification gmail पर आने चाहिए.
तो yes पर या नहीं चाहते हैं तो No पर click करें. अब आपको save and continue के button पर click करना है.
4.Select Your Country:
अगले optaion में अपनी country को select करना है.
5.Accept Your Country:
अब आपको आगे बढ़ने से पहले adsense के कुछ नियम और शर्त है जिनको आप Read करना चाहते है तो रीड कर सकते हैं.
इसके बाद नीचे दिए गए Yes, I have and accept tha agreement के button पर click करें और Creat Account के optaion पर click करें.
6.Click On Get Started:
इसके बाद एक New Page आपके सामने open होता है तो इसमें Started के Button पर Click करें.
7.Select Your Account Type:
इसमें Page में आपको पूछा जाता है कि आप किस प्रकार का Adsense Account बनाना चाहते हैं. आप बिजनेस के लिए ऐडसेंस अकाउंट बनाना चाहते हैं या खुद का पर्सनल website के लिए बनाना चाहते हैं.
यदि आप अपनी website के लिए बनाना चाहते हैं तो Individual को select करें.
इसके बाद नीचे दिए गए optaion में वो नाम डालना है जो आपके Bank Account में Save है.
8.Connect Your Blog/website with Adsense:
इसके बाद फिर से आपके सामने एक New Page open होगा. इस Page में आपको एक Box में HTML code देखने को मिल जाता है. यह Adsense Code होता है जिसमें आपकी Pub ID होती है.
इस Code को Copy के Option पर Click कर Copy करना है. अब आपको अपने Blog या WordPress के Dashboard को login करना है.
यदि आप wordpress use कर रहे हैं तो theme editor के optaion पर click करें और HTML Code को <head और head> के बीच में Past करें. फिर update file के button पर Click करें.
9.Now Click On Done:
Code को past करने के बाद Adsense Account में आए और फिर I have pasted the code into my site के option पर click करें ओर done के button पर click करें.
Google Adsense Account बनाने के लिए हमे क्या चाहिए ?
यदि आप Google Adsense Account बनाना चाहते हैं तो Google Adsense के नियमों का पालन करना होगा. आप कभी Google ऐडसेंस के Account का गलत use करते हैं तो आपके Account को Block कर दिया जाएगा.
हम सभी हमारी एक website पर एक google adsense Account बना सकते हैं. दूसरा एड्रेस Account बनाने के लिए आपको फिर से एक Mobile Number, Gmail Account और website बनाने की आवश्यकता होगी.
Google Adsense Ads का Use कहा कर सकते है ?
बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है कि हमें Ads का उपयोग कहां करना है. इन एड्स का use हम हर सभी जगह नहीं कर सकते हैं.
Google Adsense का उपयोग हम Only website और youtube पर ही कर सकते हैं. यदि आप किसी ओर जगह इनका use करते हैं तो आपका account block हो सकता है.
Google Adsense Account के नियम और शर्तें ?
1.आप कभी भी अपने website के ads पर click ना करें. इससे आपके invalid Click और Impression बढ़ जाएगा.
2.अपनी website में कभी-भी copy right content का use न करें.
3.website पर per day 300 का traffic होना चाहिए.
4.अपने Ads Code को किसी भी जगह का social media पर share ना करें.
5.Ads का CTR 15 प्रतिशत से ज्यादा होने पर Ads को off कर देना चाहिए.