Godaddy से डोमेन कैसे खरीदें ?

Reading Time: 3 minutes

आज से कुछ समय पहले अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए घर से बाहर जाना पड़ता था.

यदि आज के समय में आपके पास Knowledge है तो आप सरलता से घर बैठकर Internet से पैसे कमा सकते है.

आपने एक नए Blog की गुणवत्ता के लिए आपको एक Domain की आवश्यकता है.

आज में यहां आपको Domain खरीदने के बारे में बताने वाला हूं.

में यहां आपको दो प्रसिद्ध Domain Registration Website के बारे में आज चर्चा करूंगा. आप यहां से Blog या Website के लिए खरीद सकते है.

Domain Name कैसे खरीदें ?

यदि आप अपने Business को खुद के घर से ही Start करना चाहते है तो आपको एक अच्छे से नाम की आवश्यकता होगी.

उसके लिए आपको invest भी नहीं करना पड़ेगा. भारतीय रुपए के हिसाब से आप 500 से 1000 रुपए के अंदर एक अच्छा सा डोमेन नाम खरीद सकते है.

आप यह सरलता से Debit, Cradit card या Netbanking के जरिए खरीद सकते है. आपको इसे बहुत से Company के Website मिल जाएगी जो सभी प्रकार के Domain Name Provid करवाती है.

जो भी Domain Registration Company है उन सब में godaddy सबसे अच्छी है. यह एक बहुत पुराना Company है.

मेने सबसे पहला Domain इसी Website से खरीदा था जो कि .COM था. वह 699 रुपए में खरीदा था.

अब हम चलिए जानते है कि Domain खरीदने के Process क्या है.

Godaddy से Domain कैसे खरीदें ?

Godaddy पर Domain Name Registor करना बहुत ही सरल है. यदि आप यहां से खरीदना चाहते है तो आपको इन Steps को follow करके आसानी से डोमेन खरीद सकते है.

See also  Commercial Law: Key Principles and Practical Applications

Domain Name Search करें ?

  1. सबसे पहले आप अपने Phone या Computer के web browser को Open करें और Godaddy की official Website को open करें.
  2. इसके बाद उसे Home Page में एक Domain Search का Box मिलेगा.
  3. जिस नाम से आप Domain खरीदना चाहते है वहां Type करें और Search के Button पर Click करें.
  4. यदि आपका नाम जिस Domain Name पर उपलब्ध है तो आपको Yes ‘your domain is available’ और नहीं रहेगा तो not for available बताएगा.
  5. Domain के Right Side में उसका Price मिल जाएगा. अगर यदि आप सभी Name के Domain लेना चाहते है तो सब Domain के पैसे देने होंगे.
  6. जब आप Domain Select कर लेते है तो Continue to cart के बटन पर click करें.
  7. इसके बाद अगले Page में कुछ अन्य बातें और Hosting, months, privacy etc. Select करने का option मिलेगा. इसके बाद फिर से Continue के button पर click करें.
  8. जब आप सभी Steps को follow कर लेते है तो अब आपको Payment के option पर click कर देना है.

Godaddy पर Register करें ?

1.यदि आपका godaddy में पहले से ही account बनाया हुआ है तो आप उसे login कर सकते है या फिर New Register पर click कर Continue पर जाएं.

2.यहां आपको अपनी पर्सनल Information जैसे- Name, Mobile Number, E-mail और address को भरना होगा. इसके बाद आपका Number और Email Veryfiy होगा.

3.इसके बाद PIN में अपना 4 अंकों का OTP Number डालना है.

जब भी आपका Account login होगा या other कोई problem होगी तो आपको Account के लिए इन Pin की आवश्यकता होगी.

See also  Why Does Bane Wear a Mask? Unveiling the Mystery Behind Bane's Iconic Accessory

4.इसके Next Step में आपको अपने Account की जानकारी को भरना है और Continue के Button पर Click करें.

5.जब यहां अपने Payment को Complet कर लेते है तो अपने Domain की information मिल जाएगी.

6.इसके बाद Setting में आपको “Manage My Domain” की option मिल जाएगी.

आप अपनी Profile में जाकर अपने Domain को Blog या Website के लिए Ready कर सकते है.

आज क्या सीखा ?

आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि GoDaddy Domain क्या है in Hindi. इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

GoDaddy के फायदों के बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें.

Leave a Comment