Expire Domain क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Expire Domain क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Expire Domain क्या है और यह कैसे काम करता है ?

आज के समय में हर कोई यह चाहता है कि वह अपने सभी छोटे बिजनेस को Fast Grow करें. पर इस तरह के काम को करने के लिए हमें अन्य सभी लोगों से थोड़ा बहुत अलग करना पड़ता है.

तभी हम हमारे Business को Fast और आसानी से Successfull बना सकते हैं.

परंतु आज भी हर कोई काम करना आसान नहीं है. इनके लिए हमें पहले से ही Great Marketing Plan बनाकर तैयार रखने होते हैं. Expire Domain kya hai in Hindi ?

बहुत से लोग अपने Business Website के लिए खरीदते हैं. ताकि वह अपनी Site की गुणवत्ता को बढ़ाकर Google पर आसानी से Rank कर सके.

कुछ समय के लिए तो आपको इसमें फायदा होगा. बाद में Google आपकी Website को Panalize कर देगा.

क्योंकि अपने एक समय में हजारों Backlink अपनी साइट पर Creat कर दी है और यह Google Policy से बाहर है.

आप Expire Domain के द्वारा अपने साइड के लिए उपयोग कर हजारों Backlink प्राप्त कर सकते है. इससे आप अपने को कम समय में Grow कर सकते है यही होता है Expire Domain का काम.

यदि आप यह नहीं जानते हैं कि Expire Domain क्या है और यह कैसे काम करता है तो इस Post को पूरा पढ़ें. जिससे आपको Knowladge हो जाएगा कि एक्सपायर डोमेन क्या है.

सबसे अच्छा Power Full Expire Domain Name क्या होता है और आप इसको कहां से खरीद सकते है.

Expire Domain क्या है in Hindi ?

एक्सपायर डोमेन का मतलब यह होता है कि कोई website या Blog का मालिक अपने site के Domain Name को समय पर रेवेन्यू नहीं करवाता है

या Google उस डोमेन नेम को Block कर देता है तो इस तरह की Domain को Expired Domain कहा जाता है.

Expire Domain को किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है ?

अब हम यहां एक एक्सपायर डोमेन को कितने तरह से Use कर सकते हैं इसके बारे में जानेंगे.

1.301 Redirect कर सकते है.

यदि आपने एक Expire Domain खरीद लिया है. अगर फिर आप उस Domain को अपनी किसी दूसरी Website पर Redirection कर दिया तो यह सबसे अच्छा होगा.

क्योंकि इस डोमेन का सारा Juice Link और Backlink आपकी दूसरी website पर जाएगा. यह आपकी Site की Authority को Strong करेगा.

2.Expire Domain पर एक नया Authority Site बना सकते है.

हम एक Expire Domain को खरीद कर उस पर एक न्यू Site बना सकते हैं. हम Expired Domain की Da Pa ओर Age देखकर खरीदते है.

बहुत सारी Companya ऐसा करके जल्दी Grow कर जाती है. यदि हम New Domain खरीदते है और उसे Site से जोड़ते हैं तो हमको उसको Grow करने में कितना Time लग जाता है.

3.Private Blog Network बना सकते है.

यदि हमारी कोई Website है तो इस Expired Domain को हम PBN मे उपयोग कर सकते हैं. इस तरीके का उपयोग ज्यादातर Seo Expert करते हैं.

उनको जिस भी Blog को Google या किसी Search Engine में Rank करना चाहते हैं. उस Blog के लिंक को Private Blog Network में Save कर देते है.

जब हम ऐसा करते हैं तो हमारे Main Blog को Defollow बैकलिंक्स मिल जाता है.

Expire Domain के नुकसान –

जहां इसके कुछ नुकसान है वहीं इसके फायदे भी है. यदि हम गलती से कोई गलत Domain खरीद लेते हैं तो इसका गलत असर सीधा हमारे website पर पड़ता है.

हम Expire Domain के किसी मेन Site पर 301 Redirection कर सकते है. इस तरह उस Domain की सभी system इस वेबसाइट पर आएंगी.

यदि उस Domain पर Spem Backlink बनी होगी तो आपकी Site अच्छे से Spamming भी हो जाएगी.

Expire Domain के फायदे –

यदि आपके Blog या Website का DaPa Increase करता है. Page Rank और Citation Flow बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.

हमारे को हजारों Quality Backlink भी मिल जाती है. इससे Search Engine पर Rank भी बढ़ जाती है.

Expire Domain कहा से खरीदना चाहिए ?

1.GoDaddy Auctions:

एक प्रसिद्ध Hosting और Domain Provider Company है. यह हमें Expired Domain भी Sell करता है.

इसमें हम अपने Niche से संबंधित Keyword के हिसाब से Domain Find कर सकते हैं और Perfect Domain खरीद सकते है.

2.Expirey Domain Net:

यह सबसे बड़ी Expired Domain Provider Website है. इस वेबसाइट पर Pe Domain को Find करने के लिए ऐसे बहुत सारे फिल्टर मिल जाते हैं.

इसके Website के राइट दिशा में Google Ban, Archive को Chacke करने के लिए Option दिए जाते है. एक click में ही सारा डाटा show हो जाता है.

3.Flippa:

हम इस Website से सभी Expire Domain खरीद सकते है. हमारे कोई भी Domain को यहां बेच सकते है.

हम यहां हमारी इच्छा के अनुसार Domain के Name को Search कर सकते है. और यह Filter का Use कर के अपने price के अनुसार Domain Show हो जाता है.

Expire Domain खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

1.Domain Name:

कभी भी हमको एक अच्छे Domain Name को चुनना बहुत जरूरी है. उससे संबंधित Nich से Expired Domain खोज सकते है.

जैसे हम कोई Online Marketing के लिए Domain खरीद रहे हैं तो हमारे Domain का नाम Online Marketing ले सकते है.

2.Google ने Ban तो नहीं किया:

आपने उच्च DaPa और low Spam Score तो खोज लिया है. यदि Google के द्वारा इस Domain को Ban कर दिया है तो Purchase करके हमने गलती कर दी है.

3.Adsense Ban तो नहीं है:

यदि आप इस Domain वाली website से पैसा कमाना चाहते हैं तो Expire Domain पर Adsense तो Ban नहीं है. यह Check करना बहुत जरूरी है. सभी Blogger के लिए ऐडसेंस Main Motive रहता है.

4.Spam Score Check करें:

Spem Score भी Check करना चाहिए. थोड़ा बहुत भी है तो Google इसको Block नहीं करेगा.

Spem Score Check करने के लिए moz site explorer का उपयोग करें. Spem Score 10% के आसपास होना चाहिए.

आज क्या सीखा ?

आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Expire Domain क्या है in Hindi ? इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

Expire Domain के बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें .

Leave a Reply

0 Shares
Tweet
Share
Share
Share
Pin