DMCA क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है ?

Reading Time: 4 minutes

बात जब हमारे या अन्य कोई Creators के Content की सुरक्षा की आती है. जब से इंटरनेट की शुरुआत हुई थी तब से आज तक लोगों ने इसमें करीब Billion Gigabytes की Digital Content अपलोड कर दिया है. DMCA kya hgai in hindi ?

इस Content में Movie, Song, Game आदि शामिल है. इसमें किसी भी प्रकार के Copyright issues नहीं होते हैं.

जब कोई व्यक्ति किस के Content को बिना किसी मर्जी के चुरा के Internet पर upload कर देता है तो इस तरह के मामले में DMCA उसकी सुरक्षा करता है.

Content Creators को DMCA के Provision Protect करते हैं. Copyright Violators जो कि Content को बिना Edit किए ही Publish करते हैं.

इसके लिए DMCA सभी Blogger को एक सुरक्षा प्रदान करती है जिससे हम हमारे Content को किसी दूसरी Website से हटा सकते हैं.

DMCA क्या है in Hindi ?

DMCA का पूरा नाम Digital Millennium Copyright Act. होता है. डीएमसीए एक बहुत ही अच्छा कानून है. इसे US Goverment द्वारा सन 1998 में Bill Clintium के द्वारा Enact किया गया था.

DMCA डिजिटल मीडिया को Deal और Regulate करती है और कॉपीराइट Challanges जो कि Digital World का सामना करती है.

DMCA Copyright challanges Problems का जो उपयोगकर्ता Face करते है. DMCA साथ – साथ उन समस्याओं को करते हैं साथ-साथ उन समस्याओं को solve करती है.

See also  Bounce Rate क्या है और इसको कैसे कम कर सकते है ?

जिनके साथ वो Offenders को भी Penalities में डालती है. जिससे कि वह आगे फिर से किसी के Content साथ गलत हरकत ना करें.

DMCA की शुरुआत कैसे हुई ?

सन् 1990 के दशक के मध्य जब पियर टू पियर फाइल शेयरिंग और अन्य डिजिटल तकनीक ने Copyright Content तक व्यापक अवैध पहुंच को प्रदान किया.

इसके जवाब के लिए Industry Organization Such As tha Recording Industry Association of America (RIAA) उद्योग संगठनों ने औपचारिक प्रक्रिया के लिए पैरवी की गई.

जिससे कि Copyright धारक अपने अधिकार का दावा कर सके. उनकी Copyright सामग्री को हटाया जा सके. यह third Party की website में Post नही की जा सकती है.

इस तरह की सामग्रियों की चोरी को रोकने के लिए DMCA Start किया गया था. यह उपभोक्ता अधिकताओ, विधायकों और मीडिया कंपनियों के बीच एक कानूनी सहयोग है जो कि दुनिया के रचनाकारों के Content की रक्षा करती है.

DMCA का उपयोग कैसे करें ?

इसका उपयोग करना बहुत ही सरल और आसान होता है. सबसे पहले आपको ही इसकी Website DMCA.com की website पर जाकर वहां अपना एक Account बना लेना है.

इसके बाद DMCA Badge को अपनी website में add कर देना है. DMCA में आपको यहां Paid Plan और Free Plan के दो Option मिलते है. यदि आप paid plan का उपयोग करते हैं तो आप इसमें जितने चाहे Takedown कर सकते है.

Free Plan मे आपको 1 DMCA Takedown की सुविधा प्राप्त होती है. अब आप यहां अपनी मर्जी के अनुसार कोई भी plan Select कर सकते हैं.

DMCA की आवस्यकता Creators को क्यों होती है ?

1.यदि हमारी का Content कोई चोरी कर लेता है तो वो भी हमारी बिना किसी Permission के तो उस समय में हम एक DMCA Takedown File कर सकते है. हमारे Content को वापीस प्राप्त कर सकते हैं.

See also  Starlink Internet क्या है और इसका भविष्य क्या है ?

2.इससे हम अपनी Website के सभी Page को Moniter कर सकते है. DMCA एक Secure Portal है.

3.हम DMCA द्वारा हमारे website के लिए Protection status Certificate प्राप्त कर सकते है. इससे कोई भी User हमारे Content को चोरी करने से डरेगा और चाहे तो Content को वह खरीद सकता है.

4.यदि DMCA का हमारे पास Pro Plan है तो हम इसमें आसानी से DMCA Takedowns Perform करवा सकते हैं.

5.हम इसके साथ ही Content की Copies भी Scam कर सकते है और हमारे Content या कोई भी सामग्री के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं हो रही है.

DMCA Protection Badge क्या होता है ?

डीएमसीए Protection Badge एक तरह का icon होता है जिसको आप अपने Page में Place कर सकते है. इसमें दूसरों को Warn करने के लिए जो कि हमारे Content की चोरी करना चाहते है.

DMCA Protection Badge एक Remainder ही तरह होता है जो कि हमें यह बताता है कि DMCA Protection का ADvantage ले रहे है.

Badge को पाने के लिए Best Protection को Register कर लेना होता है. आपको ऐसा Badge किसी Website में देख सकता है जिसमें Stolen Content उपलब्ध हो.

हम उस तरह की Site को DMCA Takedown Notice भेज सकते है. जब भी आप एक Protection Badge को चुनते हैं तब आपको उनके Terms of Use को भी अच्छी तरह देखना चाहिए.

DMCA Badge को अपनी वेबसाइट में कैसे add करें ?

अब मे नीचे यहां कुछ steps में बताऊंगा कि आप DMCA Protection Badge को अपनी वेबसाइट में जोड़ सकते है.

1.Step:

सबसे पहले आपको DMCA की Website पर जाना है. इसके बाद आपको यहां Free Plan और Pro Plan के option दिखाई देंगे. यदि आप Pro Plan लेते हैं तो आपका Data ज्यादा Security Features मिलेंगे. Free Plan के Go Pro पर Click करें.

See also  Anchor Text क्या है और यह SEO के लिए क्यों जरुरहोता है ?

2.Step:

इसके बाद आपको सामने DMCA SIGN UP का Page Open होगा. इसमें आपको Register करना है.

1.अपना पूरा नाम
2.फिर कंपनी का नाम
3.अपना Surename
4.अपना email address डालें 5.Submit बटन पर Click करें

अब आपके email Address पर एक email आएगा, उसमें दिए गए link पर Click कर Account को Veryify करना है.

3.Step:

इसके बाद आपके सामने जो Page Open होगा उसमें बहुत से Dmca Badge देखने को मिलेंगे उनमें से एक को चुन लेना है.

फिर उसको अपने website या Blog में add कर देना है.

1.इनमें से आप कोई भी एक DmCA Badge चुन सकते है.
2.उस Badge के code को copy करें.

4.Step:

DMCa Badge के code को अब आपको अपने Blog या Website के footer में Code को add करना है.

यदि आपकी website wordpress में है तो आप DMCa Plugin का उपयोग भी कर सकते है.

5.Step:

DMca Badge को website या Blog में जोड़ने के बाद आप DmcA Badge पर Click कर Check कर सकते है कि यह Confirm हो गया है.

DMCA मे आपकी website को क्या Protect कर लिया है. DMCA Badge के Approvial के थोड़े समय बाद Start हो जाएगा.

आज क्या सीखा ?

आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि DMCA क्या है in Hindi ? इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

DMCA के बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें .

Leave a Comment