Digital Marketing Kya hai? | 2023

Reading Time: 3 minutes

नमस्ते! क्या  आप Digital marketing के बारे में जानते हो? अगर आपका जवाब ना है तो  इस post में हम  digital marketing kya hai वह जानेगे|

Digital Marketing kya hai

यदि आप सोच रहे हैं कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है … तो यह डिजिटल चैनलों के माध्यम से दिया जाने वाला विज्ञापन है। जेसेकी सोशल मीडिया, मोबाइल एप्लिकेशन, ईमेल, वेब एप्लिकेशन, सर्च  इंजन, वेबसाइट या किसी भी नए डिजिटल चैनल|

या एक सरलभासा में कहे तो …

अपने याकिसी और(peopal,company) के प्रोडक्ट या सर्विस को डिजिटल डिवाइस जेसेकी कंप्यूटर,मोबाइल,और टेबलेट आदिपे प्रोमट करने को डिजिटल मार्केटिं कहते है|

Digital Marketing Ke Prakar [Types of Digital Marketing]

  1. Search Engine Optimization (SEO)
  2. Search engine marketing (SEM)
  3. Content Marketing
  4. Social Media Marketing
  5. Pay Per Click (PPC)
  6. Affiliate Marketing
  7. Email Marketing

Search Engine Optimization (SEO)

यह सर्च इंजिन में आपकी वेबसाइट या वेबसाइट पर लिखे हुवे पोस्ट या आर्टिकल को पहेले पेज पे rank कराने एक procces है|जिससे आपकी वेबसाइट को प्राप्त होने वाले organic (या मुफ़्त) ट्रैफ़िक बढ़ सकती है।

seo के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़े

Seo Friendly Blog Posts Kaise Likhe 2021

See also  Amazon Affiliate link कैसे बनाएं in Hindi ?

Seo Kya hai?

On Page SEO kya hai?

Off Page seo kya hai? 9 Off Page SEO Techniques In Hindi

Search engine marketing (SEM)

सर्च इंजन से  पैसें देके वेबसाइट पे  ogaining traffic  प्राप्त करने को Search engine marketing (SEM) काहते है|

Content Marketing

brand awareness, traffic growth, lead generation करने के लिए कंटेंट लिखा जाता (आर्टिकल ) और उसे प्रमोट किया जाता है |

Social Media Marketing

इस मारकेटिंग में सोशल मीडिया जेसेकी फेसबुक,ट्विटर,लिंक्डइन,इंस्टाग्राम आदि  पे अपने conted या brand को  प्रमोट करके  drive traffic, and generate leads अदि से अपने बिजनेस को फायदा मिल सा  सकता है|

Social Media Marketing Kya Hai?

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing ऐसा तरीका है, जिसमे कोई व्यक्ति किसी  कंपनी या organization के products को  अपने ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा बिक्री करता है या  प्रमोट करता    है। एसा करने उस व्ययति को  कंपनी  commission  देती है| commission  किनता मिलेगा वह product कोनसा है  और कंपनी   पे  निर्भर है|

Email Marketing

कंपनियां अपने टारगेट adiunce के साथबात करने के लिए ब्रांडेड ईमेल का उपयोग कर सकती हैं।मार्केटिंग ईमेल का उपयोग अक्सर ब्रांड जागरूकता बढ़ाने, promote events,discounts  के लिए किया जाता है|

Pay Per Click (PPC)

पे-पर-क्लिक, इंटरनेट मार्केटिंग का एक मॉडल जिसमें विज्ञापनकर्ता अपने विज्ञापनों में से किसी एक पर क्लिक करने पर हर बार शुल्क का भुगतान करते हैं।  jअनिवार्य रूप से, यह आपकी साइट पर आने वाली विजिटर  को खरीदने का एक तरीका है|

Digital Marketing Kyu Kare?

प्रिंट विज्ञापनों से ,फ़ोन कम्युनिकेशन या फिजिकल  से मार्केटिंग कर सकते है| लेकिन जिटल मार्केटिंग इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन हो सकती है| सकता है, लेकिन डिजिटल विपणन इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन हो सकता है। इसका मतलब यह है कि ईमेल, वीडियो, सोशल मीडिया या वेबसाइट-आधारित मारकेटिंग  अवसरों सहित ब्रांडों के लिए कई अंतहीन संभावनाएं बड जाती है ।

See also  Digital Marketing क्या है और इसको कैसे start करें ?

चूँकि डिजिटल मार्केटिंग में इससे जुड़े कई विकल्प और रणनीतियाँ(strategy) हैं, इसलिए आप एक बजट पर कई तरह की मार्केटिंग रणनीति(strategy) के साथ क्रिएटिव और प्रयोग कर सकते हैं।

Digital marketer kya kartata hai?

डिजिटल मार्केटर्स सभी डिजिटल चैनलों के माध्यम से ब्रांड जागरूकता और लीड जनरेशन के लिए  free और  paid दोनों तरीको से प्रोडक्ट को प्रमोट करता है|इन चैनलों में सोशल मीडिया, कंपनी की अपनी वेबसाइट, सर्च इंजन रैंकिंग, ईमेल, विज्ञापन और कंपनी का ब्लॉग शामिल हैं।

Digital marketer kaise Bane?

सबसे पहले आपके मन में यह सवाल होगा की डिजिटल मार्केटर बनने के लिए क्या qualification होनी चाहिए | क्या आप कोमर्स से होने चाहिए आदि| हम आपको बता दे की  डिजिटल मार्केटर बनने कोय भी qualification  काय्तेरिया नहीं है आप 12 पास हो तभी भी या 10 पास तभी डिजिटल मार्केटर बन   सकते है|

दूसरा सवाल डिजिटल मार्किंग कहा से   शिखे| अपने लोकल एरिया में कोय भी institut में या कही सारे ऑनलाइन कोस है जिससे आप शिख सकते है|यहाँ आपको पेड और फ्री दोनों कोस मिल  जायेगे|अगर आप डिजिटल मार्केटिंग शिखाना चाहते हेतो  हमारे कोर्स से भि शिख  सकते जो फ्री है| शिखने के लिये यहाँ   क्लिक करे|

Digital Marketing Video

Digital Marketing FAQ

1)क्या डिजिटल मार्केटिंग सीखना आसान है?

हां ! डिजिटल मार्केटिंग सीखना आसान है|

2)क्या डिजिटल मार्केटिंग में कोडिंग की आवश्यकता है?

नहीं  डिजिटल मार्केटिंग  में कोडिंग इतनी जरुरत नही पड़ती|

3)क्या कोई डिजिटल मार्केटिंग कर सकता है?

नहीं,  डिजिटल मार्केटिंग  के  डिजिटल चेनलो की जानकारी होनी चाहिए|जेसेकी सोशल मीडिया सर्च इंजिन अदि|

Leave a Comment