Digital Marketing क्या है और इसको कैसे start करें ?

Reading Time: 3 minutes

आज के आधुनिक समय Digital Marketing का विस्तार बहुत ज्यादा बढ़ रहा है. आज हर Company अपने Product और Service को Promote कराने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सबसे ज्यादा उपयोग करती है. Digital Marketing kya hai in hindi ?

यह Business को फैलाने और Brand की Valu बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा तरीका है. अब इंटरनेट दुनिया का सबसे अच्छा और बढा Marketing Platform बन चुका है.

कंपनी कितनी बड़ी हो या फिर छोटी हो Marketing करने के लिए Internet का उपयोग करती है. यदि आप Digital Marketing क्या है (what is Digital Marketing in Hindi )?और इसको कैसे स्टार्ट करें.

इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. तो इस post को पूरा पढ़ें.

Digital Marketing क्या है in Hindi ?

डिजिटल मार्केटिंग दो शब्दों से मिलकर बना होता है. Digital का मतलब है internet और Marketing का मतलब है internet का बाजार.

हम किसी Product या Service को बेचने के लिए इंटरनेट जैसी Digital Technologies का इस्तेमाल करते हैं. उसी को ही Online Marketing या Digital Marketing कहा जाता है.

आज के समय में Online Marketing करने के बहुत से तरीके हैं. हम Online Marketing का उपयोग करके हमारे Product को Target Audience तक भेज सकते हैं.

किसी भी व्यक्ति को Product तक पहुंचाने का डिजिटल मार्केटिंग बहुत Fast तरीका है. रोज बड़ी-बड़ी Company अपनी वस्तु को Online Promote करने के लिए लाखों रुपए खर्च करती है.

See also  Blogging करने के क्या – क्या फायदे है ?

जब हर कोई व्यक्ति इंटरनेट पर अपना समय गुजरता है तो उसको इस Marketing के माध्यम से हम हमारे Product को उन तक आसानी से पहुंच जाते हैं.

Digital Marketing करना क्यों जरूरी है ?

क्या तो आज सब जानते हो की Digital Marketing किसी Company के लिए कितना आवश्यक है.

Online Marketing के बजाय Offline Marketing महंगा होता है. इसमें हम अपना कार्य कम बजट में शुरू कर सकते हैं.

1.यह Product को Promote करने का सबसे Fast और सरल तरीका है.

2.Digital Marketing में हम को अच्छा Result मिल जाता है.

3.आपके Product को Target User तक पहुंचाने का सबसे सरल और आसान तरीका है.

4.हम को Product और Service को Promote करने के लिए Digital Marketing हजारों तरीके मिल जाते हैं.

5.Digital Marketing में Product के कारण कंपनी की Barnding Value भी बढ़ती है.

6.यह हमारे वस्तुओं को Globally Promote करने का एक Best तरीका है.

7.हम अपने Product को Digital Marketing करने के साथ-साथ Online भी sell कर सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करें – How to stsrt digital marketing ?

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग शुरू करने के लिए बहुत से रास्ते और कारण है.

इसको Start करने के लिए Free Plat form का और Cost Plat Form का भी प्रयोग कर सकते हैं.

Digital Marketing शुरू करने के लिए हम कोई भी एक Platform को चुन सकते हैं.

यदि हम Cost Plat Form का प्रयोग करें तो इससे हमें free वाले प्लेटफार्म से अच्छा Result मिल सकता है.

1.Search Engine Optimization (SEO):

सर्च इंजन के द्वारा हमारी Website पर बहुत सारा Traffic लाना चाहते हैं तो आपको SEO का Knowladge होना बहुत जरूरी है.

See also  Amazon Affiliate link कैसे बनाएं in Hindi ?

आप जानते हैं बहुत सी कंपनियां अपनी वेबसाइट के SEO पर लाखों रुपए खर्च करवाती हैं.

यदि आप Seo करने में Expart है तो आप एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं.

2.Youtube Channel:

आज के समय में दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है. इसका मतलब यह है कि Youtube पर बहुत सारा Traffic आता है.

यह एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से हम अपने Product को video के द्वारा Promote कर सकते हैं.

बहुत सी Company अपने वस्तुओं के बारे में लोगों को बताने और के लिए बडे Youtuber से अपने Product को Reviem कराने के लिए उनको पैसे देती है.

यदि आप एक अच्छे Video Creator हैं और आपको Youtube का अच्छा खासा नॉलेज है तो आप इसके माध्यम से डिजिटल Marketing कर सकते हैं.

3.Blogging Website:

Digital Marketing शुरू करने के लिए यह एक बहुत अच्छा तरीका है और platform है. आप यहां free में अपने Prodict को Promote कर सकते हैं.

आज के समय में बहुत से लोग Blogging के द्वारा अपना Carer बना चुके हैं. इसके माध्यम से वो Digital Expert बन चुके हैं.

इसके द्वारा हम Blogging भी सीख सकते हैं और अपना काम भी कर सकते हैं.

4.Social Media:

आज तक का सबसे आसान और Popular Marketing करने का तरीका Social Media है.

बहुत सी Company अपने Product के Promotion लिए सोशल मीडिया का उपयोग करती है.

आपने facebook, instagram and Twitter पर बहुत सी Company के विज्ञापन देखे होंगे.

Google Adwords –

आपने website और Youtube पर बहुत से Ads जरूर देखे होंगे. यह विज्ञापन अधिकतर Google Ads द्वारा दिखाए जाते हैं.

See also  Digital Marketing Kya hai? | 2023

हम हमारे किसी भी Product की Marketing के लिए Google adwords का उपयोग कर सकते हैं. इसमें हमें Product का कुछ Money pay करना होता है.

1.Affiliate Marketing:

यह comission पर आधारित platform है. Online Product और Online Shoping वाली company इस तरह के affiliate को Run करती हैं.

जब आप किसी company की वस्तु को अपने Affiliate Account के द्वारा share करते हैं. तो उस Product को कोई भी खरीद लेता है तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आप को दिया जाता हैं.

2.Email Marketing:

यह हर किसी Company के लिए बहुत आवश्यक होता है. इससे New offer और discounts की जानकारी सीधे आपको email के जरिए भेज दी जाती है.

जिससे User और Custmer आसानी से उस Product तक पहुंच कर उसकी information प्राप्त कर सकते हैं. आज के समय में Digital Marketing करने के बहुत से तरीके हैं.

Leave a Comment