नमस्ते! इस post में हम Cryptocurrency kya hai? वह जानेगे|
अभी के टाइम में Cryptocurrency या bitcoin जेसे शब्द ज्यादा सुनाने में आये होगे|
लेकिन क्या आप जनते जानते Cryptocurrency kya aur kese kam karati hai| Cryptocurrency kese khrid te hai? kya india me Cryptocurrency legal hai?
अगर नहीं तो इस post में आपको यही सब सवालोके जवाब मिलने वाले है|
तो इस post में हमरे साथ बने रहिये|
Cryptocurrency kya Hai?
cryptocurrency एक virtual या digital currency है| जिससे goods और services खरीद सकते है|
जेसे हमारी देश की currency रुपिया है और अमेरिका की डॉलर है| उस currency के नोट या coin होते जिसे हम छु सकते है|
लेकिन जोभी virtual या digital currency होती उसे हम छु नहीं सकते| उसे हम अपनी जेब में नहीं रख सकते वह सिफ digital wallet (यानि Computer और mobile) में सेव होती है|
cryptocurrency को सबसे पहेले 2009 में बनाया गया था और दुनिया की पहली cryptocurrency bitcoin है |
आज के समय में 1000+ cryptocurrency उबलब है|
हर देश की currency पर उस देश की सरकार या सेंट्रल बैंक का कण्ट्रोल है|
लेकिन cryptocurrency किसबी देश की सरकार या बैंक का कोय कण्ट्रोल नहीं है|
Cryptocurrency Kam kaise karati hai?
Cryptocurrency Blockchain Technology का उपयोग कराती है|
आपको Cryptocurrency में l transactions करना है तो आपके पास cryptocurrency wallet होना जरुरी है| cryptocurrency wallet आपको address provid करता है जेसे आप transactions कर सकते है|
इस wallet में cryptocurrency से noraml currency जेसकी rupee,Dolar और uro में exchange करने का feature मिलाता है|
Blockchain Technology Kya Hai
Blockchain एक तरह का database है| database में user Data को insert edit और detele कर सकते है,लेकिन Blockchain user को edit करनी की permission नहीं देता है|
Blockchain information को एक group में store करता है| उस group को block भी कहते है|
हर block में लिमिटेड storage capacity होती है|
जब वह block भर जाता तब वह block दुसरे block से जुड़ जाता है| और एक block की chain बन जाती है इस वजह से Blockchain कहा जाता है|
Cryptocurrency Ke Prakar
ऐसे तो बहुत Cryptocurrency है| लेकिन हम जो popular हगे उसीके बारेमे जानगे|
1.Bitcoin (BTC)
Bitcoin दुनिया की पहली Cryptocurrency है जेसे 2009 में Satoshi Nakamoto ने बयानाया था|
Bitcoin usersको पारदर्शी पीयर-टू-पीयर transactions करने की अनुमति देता है|
अभी के टाइम पे 1 Bitcoin की कीमत 30 लाख के असा पास है|
2.Ethereum (ETH)
Ethereum open-source platform है जो की blockchain technology पर आधारित है|
Ethereum को Vitalik Buterin के द्वारा 2015 में बनाया गया है|
यह Bitcoin के बाद दूसरी सबसे poular और कीमत वाली Cryptocurrencie है|
अभी Ethereum की कीमत 2 लाख के आसपास है|
3. Dogecoin (Doge)
Dogecoin की शुरुआत Billy Markus ने Cryptocurrency की मजाक मजाक करने के लिए की थी|
Dogecoin Scrypt Algorithm का इस्तमाल होता है.
Cryptocurrency ke Fayade
- Cryptocurrency Fully secure है|
- आपकी पूरी जाकारी safe होती है|
- transaction की कोय लिमिट नहीं है|
Cryptocurrency Ke Nukshan
एक बार transaction करने के बाद उसे reverse नहीं कर सकते है|
wallet की id या password भूल गए तो उसे recover करने का कोय option नहीं है|
सभी website Cryptocurrency accept नहीं कराती है|
Cryptocurrency Kaishe Kharide
Step 1 : अपने मोबाइल के play store या app store में जाये और वहा wazirx app search करे और उसे imstall करे|
step 2: अब wazirx app को open करो|
step 3: right side में उपर एक profile और seting का icon देखने को मिलेगा उसपे click करो| (निचे image दिया गया है|)
step 4 : sing up click करके अपना account बनाये|
step 5 : account को verfy करे| ( pan card athar card से )
step 6 : अपने wazix wallet में पैसा add करो|
step 7: अब जो Cryptocurrency खरीद न चाहते उसपे क्लीक करके buy button पे click करा के खरी लो|
Final word on Cryptocurrency
दोस्तों हम उमीद करते है की आपको Cryptocurrency के बमरे में पूरी जाकारी मिल गयी होगी|और हमारा post Cryptocurrency Kya Hai? आप लोगो को पसंद आया होगा
अभी आपको कुछ समज नहीं आया है या कुछ पूछना है तो cooment करके पूछ सकते है|
इस post share करे और हमें social media follow करे |