Content Marketing क्या है और यह कैसे काम करता है ?
यदि आप Online Business या Marketing fild में है तो आप Content Marketing के बारे में कुछ तो जानते है. आज हम आपको इस लेख में कॉन्टेंट मार्केटिंग के बारे में बहुत सी जानकारी मिलने वाली है.
Business की Branding करने का Content Marketing सबसे अच्छा तरीका है. यह हमारी बिजनेस के Sales को भी बढ़ाता है. इसके अंदर हमें Creative Content और Unique Content को लिखकर उनके माध्यम से मार्केटिंग करनी होती है.
अगर हमारा लिखा गया Content अच्छी गुणवत्ता वाला है तो हम अपने Business को Content Marketing की सहायता से हमारी बिजनेस को अच्छा Grow कर सकते है.
Content Marketing क्या है in Hindi ?
Content Marketing किसी भी Product या Service को Online बेचने का एक तरीका है. हम किसी भी Product को चुन कर उससे संबंधित जानकारी का Content बना सकते है.
इसके अंदर हम Video, Photography, Blog और Podcast आदि शामिल कर सकते है. यदि हम किसी Content का Crativ Content बनाते है तो इससे Customers आकर्षित होता है. इससे हमारे Business की Sales बढ़ती है.
अगर हम Content भी अच्छा लिखे तो उसके अनुसार Product भी अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए. इससे कि जब भी कोई Coustemer हमारी Website पर आकर Product को Buy करता है तो फिर कभी भी उस Product को हमारी Site से ही Buy करेगा.
बहुत से लोग Content Marketing का Use Product और Business की Sales बढ़ाने के लिए ही करते है.
Content Marketing के फायदे क्या है ?
अगर हमारा कोई Business है और उसको हम Online Grow करना चाहते है तो इसके लिए हमें Content Marketing करना बहुत जरूरी है.
इससे हम हमारे Business को ज्यादा Grow कर सकते है. इससे हमारे Brand को लोग जानेंगे भी और Coustemer की भी संख्या बढ़ेगी.
- Brand Loyalty:
Content Marketing के द्वारा हमारे Brand की Loyalty बढ़ती है. मान लीजिए किसी ने हमारी Site का Content पढ़कर कोई Product बहुत अच्छा था और इसको खरीद लिया.
तो हम अगली बार बिना कुछ Search किए उस Product को उस Website से ही खरीद लूंगा. क्योंकि मुझे को Brand बहुत अच्छा लगा था.
- Brand Awareness:
Content Marketing से हमारी Site का जागरूकता (Awareness) बढ़ती है जिससे कि g आया था मारी के ऊपर हो जाता है
- Lead Generation:
कांटेक्ट मार्केटिंग की सहायता से हम अपने Product की Lead Generation को Grow कर सकते है. यदि किसी ग्राहक के किसी Product के बारे में कभी कुछ समस्या आती है तो हमने उस Problem से Related Content Publish किया है.
इसके नीचे हमने Product की Information भी Share किया है कि हम इस Product की समस्या को इस तरह ठीक कर सकते है. ऐसे में हमारी Sales भी बढ़ेगी.
- Website Traffic Boost:
अगर हमारे Bussiness की एक वेबसाइट है और हम Content Marketing करते है तो इससे हमारी Sales में 2 गुना ज्यादा फायदा होगा.
अगर हमारी Website पर Search Engine से Organic Traffic आता है तो इससे lead बहुत ज्यादा Incress होती है. हमें Product Solving Content और New Content Publish करना चाहिए.
Content Marketing के Examples –
Content Marketing के बहुत से उदाहरण है लेकिन यहां हम सिर्फ Most Example की चर्चा करेंगे जिनका ज्यादा उपयोग किया जाता है.
हम यहां Content Marketing के सबसे ज्यादा Use किए जाने वाले पांच Content Marketing के बारे में जानेंगे.
- Webpage:
कॉन्टेंट Marketing के लिए हम हमारे Business से संबंधित एक अच्छा आकर्षित webpage बना सकते है जिसकी पूरी तरह Seo होना चाहिए.
जब हम इसमें High Quality Content लिख कर हमारे Webpage को अच्छा Rank करावा सकते है. इससे हमारी lead भी Increase होती है.
- Video:
वीडियो का Content भी बहुत ज्यादा देखा जाता है. वीडियो Content में इसको अच्छा बनाने के लिए Emotion का उपयोग किया जाता है.
इससे Product की Value भी बढ़ती है. यहां Video को दूसरे लोगों के पास Share करना भी आसान होता है. Content Marketing का Video सबसे Popular तरीका है.
- Infographics:
बिजनेस के लिए Infographics बहुत ही महत्वपूर्ण होते है. इसमें हम किसी Image के ऊपर कुछ Chart और Graph बना कर Share कर सकते है.
Internet पर बहुत से ऐसे tool है जिनका इस्तेमाल कर हम Infographics free में बना सकते है.
- Podcasts:
Podcast Content Marketing का बहुत ही तरीका है. परंतु यह हाल ही में लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ है. हम अपने Brand संबंधित Best Podcast बनाकर हमारी Website पर Share कर सकते है.
लोग Podcast को सुनना बहुत पसंद करते है. इससे हमारे Brand की जागरूकता भी बढ़ेगी.
आज क्या सीखा ?
आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Content Marketing क्या है in Hindi. इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.
Content Marketing बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें.