2021 में Free Blog कैसे बनाऐ और उससे पैसे कैसे कमाएं ?
आपने Internet के बारे में तो बहुत होगा और उसके बारे में जानते भी हैं. आप सभी तो जानते हो होंगे की website ओर Blog से हम घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं. 2021 me blog kese Banaye ?
जब भी हम को कोई प्रश्न या problem का Solution चाहिए तो हम Google में Search करते हैं.
कभी आपने यह सोचा है कि हम जो Information Google पर Read करते हैं तो जानकारी गूगल पर आती कहा से है. यह सभी जानकारी हमारे जैसे ही Blogger और Website वाले भाई लोग डालते हैं.
इसमें Google का काम इन जानकारियों को अपने Data Base में Store करने का होता है.
Blog क्या होता है what is Blog ?
Website और Blog का Consept दोनों से अलग होता है. Blog एक नॉलेज और जानकारियों का जरिया होता है. यदि हमारे पास एक Shop है जीसमें बहुत से Product sell करते हैं.
हम Shop और Product Sell की जानकारी के लिए एक Website बनाते हैं.
यदि हम पूरे देश में अपनी Shop के Product की जानकारी बाहरी लोगों को देने के लिए Blog का उपयोग हमारी help करता है.
हम अपने Product की जानकारी Blog के माध्यम से भेजते हैं. इसी कारण से आज Blog पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.
जब हम किसी जानकारी के लिए Search करते हैं तो लगभग 80 से 90% Result हमारे को Blog Website के मिलते हैं.
आपको यह समझ में आ गया होगा कि ब्लॉग क्या होता है और यह हमारे लिए क्यों जरूरी होता है.
2021 में हिन्दी ब्लॉग कैसे बनाएं ?
यदि आप free Blog बना रहे हैं तो आपको वहां कुछ पैसे का भी खर्चा नहीं होने वाला है. जब आप कभी भी Blogging सीखना शुरू करे तो free से ही शुरू करना चाहिए.
जब आपको Blog के हर एक parts के बारे में पूरा नॉलेज हो जाए. तब आप कुछ पैसे खर्च करना शुरू कर सकते हैं.
जब हम free Blogging करना चाहते हैं तो हमारे पास wordprees और Blogger का Platform होते हैं.
यदि आपने Blogging सीखना शुरू किया तो आप Blogger का ही उपयोग करें.
Blogger पर अपना free Account कैसे बनाएं ?
मैं एक बार आपको बताना चाहता हूं कि Blogger google का ही Product है. इसलिए आपको इसमें अलग से कोई Account नहीं बनाना होता है.
यहां आप को Free Account बनाने के लिए एक Gmail Account की आवश्यकता होती है.
1.सबसे पहले आप अपने Computer या Mobile में कोई भी एक Browser या Google open कर ले. इसके बाद यहां Blogger.com को Search करें.
2.फिर बाद में यहां Blogger.com का Home Page Open हो जाएगा. यहां पर आपको login और Creat New Blog के दो option आप को मिलते हैं.
3.यदि आपका Blog पर पहले से Account है तो आप login कर सकते हैं. यदि New Account Creat करना चाहते हैं तो Creat New Blog पर Click करना है.
4.इसके बाद आपको Blog का Title आपको डालना है तो आपको अच्छा नाम लगे. यह नाम आपका ब्लॉग का Men Name होगा. इसके बाद Next Button पर Click करें.
5.अब आपके सामने Next Page Open होगा. जहां आपको अपने Blog का Address डालना होगा. यदि आपका Address Unique नहीं होगा तो Not Available बता देगा.
6.यदि आप अपना सही पता यहां डालते हैं तो यह अपने आप बता देगा कि this blog address is available. इसके बाद फिर से Next button पर Click करें.
7.अगले Page में आपको Display Name डालना होगा. यह Name आपका प्रोफाइल Name होता है. आप यहां कोई भी नाम डाल सकते हैं.
8.अब आपको Finish के Button पर Click करना है. इसके बाद आपका Blog बनकर तैयार हो जाएगा.
9.आप Blog में जो नाम Address के रूप में डाला है वो आपका blog पता है जैसे- https://www.exampl.com
Blog पर अपनी Post कैसे लिखें ?
यदि आप Blogger पर अपनी एक अच्छी खासी post कैसे लिख सकते हैं. आपके पास एक अच्छी post के लिए खुद का Unique Content होना चाहिए.
जब आप किसी अन्य website से content को copy past करते हैं तो वह copy right माना जाता है. जब आप कोई post blogger पर डालते हैं तो उसे सही तरीके से लिखे और एडिट करें.
1.सबसे पहले आपको अपने blogger के Dasboard को login कर लेना है. अब आपको left side में आपको सबसे ऊपर Creat Now Post का options मिलता है.
2.अब आपको Creat New Post Click करना है. अब आपके सामने एक New page open होगा. इसके बाद आपको दाईं तरफ दी हुई पोस्ट के setup पर click करना है.
Location:
इसमें आपको अपनी लोकेशन को डालना होता है जहां से आप post को upload कर रहे हैं.
Search Description:
यहां आपको अपनी पोस्ट के बारे में छोटा सा डिस्क्रिप्शन डालना होता है.
Option:
इसमें आप अपनी post की कुछ setting को change कर सकते हैं.
Robots:
इस options में आपकी के SEO और Google Ranking को प्रभावित कर सकते हैं.
3.अब आप को सबसे ऊपर अपनी post का title और keyword का प्रयोग करना है.
4.इसके बाद आपको left side में Compose option को select कर अपनी पोस्ट को अच्छे से लिख सकते हैं. यदि आप HTML की सहायता से लिखना चाहते हैं तो लिख सकते हैं.
5.जब आप post लिखते हैं उस समय title bar के नीचे toolbar का उपयोग अपनी post को edit और आकर्षक बनाने के लिए कर सकते हैं.
6.जब आपने अपनी post का पूरा काम कर लिया है तो आपको top right corner में दो option मिलते हैं.
7.यदि आप इसे save करना चाहते हैं तो save पर Click करें और publish के लिए पब्लिक के button पर click करें. Blog kya hai in Hindi ?