Best free email marketing tools In Hindi

Best free email marketing tools In Hindi

Best free email marketing tools In Hindi

आज हम जानेंगे बेस्ट फ्री ईमेल मार्केटिंग टूल्स 2022 के लिए जिनके जरिए आप अपने बिजनेस को ऑटो पायलट मोड पर रन करा सकते हैं। अगर आप भी उत्सुक हैं और जानना चाहते हैं कि कौन से वह ईमेल मार्केटिंग टूल है जिन्हें हम फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जिनके जरिए हम अपने ऑनलाइन बिजनेस को और स्पीड से चला सकते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं- हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक ध्यान पूर्वक बने रहिए। तो आइए चलिए जानते हैं कौन से वह ईमेल मार्केटिंग टूल्स है जिन्हें हम फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं तो आइए चलिये जानते हैं- सबसे पहले हमें यह जानने की जरूरत है कि ईमेल मार्केटिंग क्या होती है? और यह कैसे काम करती है? 

Email Marketing क्या होती है? 

मार्केटिंग के विषय में तो आप सभी जानते ही होंगे, मार्केटिंग के जरिए लोग अपने प्रोडक्ट या सर्विस एस को सेल करते हैं। मार्केटिंग का मतलब यहां पर प्रमोशन से है। जिसके जरिए लोग अपने प्रोडक्ट या सर्विस की विशेषता को ज्यादा लोगों तक उसके बारे में इन्फॉर्म करते हैं। उन्हें उनके प्रॉब्लम का सलूशन प्रोवाइड करते है। और यही प्रोसेस अगर आपके E-mail द्वारा हो रहा है तो यह पूरा प्रोसेस  Email marketing कहलाता है। 

ईमेल मार्केटिंग एक सबसे अच्छा और कारगर तरीका है। मार्केटिंग में सेल लाने का ज्यादातर एफिलिएट मार्केटर और ब्लॉगर ईमेल मार्केटिंग का प्रयोग करते हैं। अपने सेल्स को बढ़ाने के लिए इसके जरिए वह अपने कस्टमर से पर्सनल लेवल पर interact कर पाते हैं जो कि एक बिजनेस के लिए काफी जरूरी पॉइंट होता है। 

अगर आप भी अपने ऑनलाइन बिजनेस के लिए ईमेल मार्केटिंग का रास्ता चुनना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आपको यह जानकारी हो कि ईमेल मार्केटिंग कैसे काम करती है। 

आपने अक्सर ही ध्यान दिया होगा जब भी आप अपना ईमेल का इनबॉक्स ओपन करते हैं- तो आपने देखा होगा कई सारे कंपनियों की एप्स की अलग-अलग emails आपके inbox में मौजूद होते हैं, कोई अपने app का प्रमोशन कर रहा होता है तो कोई अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रहा होता है। और प्रमोशन की सभी जानकारी आई है आपको ईमेल करते हैं। 

क्योंकि आज के समय में हर एक व्यक्ति हर एक marketer और बिजनेसमैन सभी चाहते हैं कि वह अपने कंज्यूमर से पर्सनल लेवल पर interact करें। 

हर एक व्यक्ति दिन में एक दो बार अपना ईमेल जरूर चेक करता है। इसीलिए companies अपने प्रमोशन से संबंधित सभी जानकारी अपने users ईमेल करते हैं और अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रति सूचित करते रहते हैं। 

Email Marketing कैसे करे? 

आर्टिकल के यहां तक आपको इतनी जानकारी अवश्य हो गई होगा कि -ईमेल मार्केटिंग क्या है? और यह कैसे काम करती है? और अभी आप इच्छुक हैं, और चाहते हैं कि मैं भी ईमेल मार्केटिंग करूं लेकिन अब यहां पर एक प्रश्न उठता है कि कैसे? 

आप कैसे ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं? अगर नॉर्मल ही बात करें हम तो आप अपने ईमेल से ज्यादा लोगों तक एक साथ सही way मे अपने मैसेज(e-mail) को नहीं पहुंचा पाएंगे। और फिर भी अगर आप manually ऐसा कोशिश करते हैं तो ऐसा करने से आपका ईमेल यूजर के inbox में जाने के बजाय उसके स्पैम फोल्डर में जाकर collect हो जाएगा जिसके कारण आपकी मेहनत व्यर्थ हो जाएगी। 

ऐसा क्यों होगा? क्योंकि एक साथ ज्यादा लोगों तक ईमेल पहुंचाने के लिए आपको एक प्रोफेशनल way को अपनाना होगा। इसके लिए आपको एक एक परफेक्ट प्लेटफार्म की आवश्यकता है। जिसके जरिए आप लोगों तक अपना प्रोफेशनल ईमेल एक स्मार्ट way से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकेंगे। और उन प्लेटफार्म को यूज करने के लिए आपको उन प्लेटफार्म को पैसा देना पड़ता है जिनके फीचर्स को आप इस्तेमाल करेंगे। निराश ना हो आज हम इस आर्टिकल में इसका भी सॉल्यूशन लेकर आए हैं। 

और आज हम आपको ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप ईमेल मार्केटिंग बहुत ही अच्छे तरीके के साथ कर सकेंगे। वह भी बिल्कुल फ्री में क्योंकि आज के समय में ऐसे बहुत सारे प्रीमियम ईमेल मार्केटिंग टूल्स है जो कि बहुत ही ज्यादा पैसा चार्ज करते हैं ईमेल मार्केटिंग के लिए। 

लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ फ्री ईमेल मार्केटिंग टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बहुत अच्छे हैं। अगर आप इनके साथ सही से काम करते हैं तो आप ईमेल मार्केटिंग का अच्छा फायदा उठा सकते हैं तो आइए चलिए जानते हैं कौन से वह फ्री टूल्स है-

हबस्पॉट ईमेल मार्केटिंग

Mailchimp

Mailchimp की बात जब आती है तो ये आपको 12000 emails हर महीने भेजने और 2000 subscriber की फैसिलिटी देता है। Mailchimp में email address को मैनेज करना बहुत आसान है बाकियो के मुकाबले।आप ईमेल भेजने के बाद उस e-mail को ट्रैक भी कर सकते है। जिससे आपको पता चल जाता है की कितने लोगो ने आपके द्वारा भेजे गए ईमेल के लिंक को ओपन किया है | अगर आपका ब्लॉग है तो Mailchimp आपके लिए एक बेस्ट आप्शन है |

Hubspot

ये प्लेटफॉर्म जो शायद अपने मार्केटिंग ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म के लिए सबसे अच्छी तरह से जाना जाता है, इसने हाल ही में एक free ईमेल मार्केटिंग टूल लॉन्च किया है। जो बहुत सारे online business की transactional email की ज़रूरत को आसानी के साथ पुरा कर सकता है।

 चाहे आपको लीड ऑफ़र के लिय bulk मे ईमेल भेजने की आवश्यकता हो, sales के बाद thank you email , या केवल present business को बढ़ावा देना हो, हबस्पॉट ईमेल मार्केटिंग का free टूल ऐसा सब कार्य कर सकता है।  

हबस्पॉट के फ्री टूल में आपको बहुत सारे टेंपलेट्स देखने को मिल सकते हैं। जिनको आप सिंपल ड्रैग एंड ड्रॉप की सहायता से अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। और इसके सारे ईमेल टेंप्लेट देखने में बिल्कुल प्रोफेशनल होते हैं

Mailrelay

Mailrelay एक बहुत ही अच्छी ईमेल मार्केटिंग टूल है। क्योंकि beginners के लिए फ्री है। यह आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकती है अगर आप ईमेल मार्केटिंग की शुरुआत करना चाहते है, यह आपको 75000 ईमेल सेंड करने की और 15000 subscribers की सुविधा देती है। जो कि अन्य किसी फ्री ईमेल मार्केटिंग टूल में नहीं मौजूद है यह चीज को थोड़ा खास बनाती है। इसका इंटरफेस भी आपको बहुत अच्छा देखने को मिलता है ।अगर आप फ्री मेल मार्केटिंग टूल के लिए सोच रहे हैं तो आप किसके साथ जा सकते हैं। 

इस पे अकाउंट बनाने के लिए आपको एक प्रोफेशनल ईमेल की जरूरत होती है ना की gmail, yahoo जैसे mail की। और Mailrelay  यूज़ करने के बदले में केवल यह आपसे कितना चाहते हैं कि आप उनके फेसबुक पेज को लाइक करें। 

SendPlus

Sendplus एक फ्री ईमेल मार्केटिंग टूल है। और या फिर क्या सकते हैं यह Mailchimp का अल्टरनेटिंग source है। इसके जरिए आप 15000 ईमेल भेजने की सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं, और साथ ही 2500 सब्सक्राइबर की सुविधा भी फ्री ले सकते हैं ।

सेंड प्लस आपको और भी अन्य प्रकार की सुविधाएं भी प्राप्त करता है, जैसे की sms text और web push notification जैसे services भी provide करता है। हां मगर इन सब सभी services कोउसको यूज करने के लिए आपको इन्हें अलग अलग तरह का चार्ज देना पड़ सकता है। 

Benchmark

Benchmark भी एक बहुत अच्छा ईमेल मार्केटिंग सोर्स है जिसके परिवर्तन को यूज कर कर आप बहुत अच्छा रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं । 

इसका फ्री प्लान आपको 2000 subscriber और हर महीने 14000 ईमेल भेजने की facility देती है। यह भी एक काफी अच्छी संख्या है अगर आप एक beginner है इतने email आपके लिए काफी होंगे अगर आप as a beginner affiliate मार्केटिंग करते हैं। 

इसका डिजाईन भी बहुत आकर्षक है। इसमें आप ड्रैग एंड ड्राप की मदद से ईमेल को कंपोज़ कर सकते है | अगर आपके पास ईमेल की बहुत बड़ी लिस्ट है तो आप mailrelay, mailchimp और Benchmark के साथ इस्तेमाल कर सकते है |

Campayn

Campayn के फ्री प्लान में आपको 500 सब्सक्राइबर और हर महीने 12500 emails भेजने की free सुविधा देखने को मिलती है। और तो और इसके फ्री प्लान में आपको सभी बेसिक फीचर भी मिल जाते है | इस टूल को भी आप आसानी से अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा कठिनाई नहीं देखने को मिलेंगी।

तो आज हमने आप कोई कुछ फ्री ईमेल मार्केटिंग टूल्स के बारे में बताया है जिनके जरिए आप अपने  ब्लॉगिंग जर्नी या affiliate मार्केटिंग journey को start कर सकते हैं, और email marketing की सहायता से आपने ऑनलाइन बिजनेस को आदि लेकर जा सकते हैं। 

और एक बार जब आप ईमेल मार्केटिंग में expert हो जाएंगे तो रिजल्ट मिलने के बाद आप इनके pro plan को भी ज्वाइन कर के अपने ऑनलाइन बिजनेस को आगे बढ़ा सकेंगे। तो अगर आप आज एक beginner  तो जल्द से जल्द अपने ईमेल मार्केटिंग को स्टार्ट करें। 

अगर आपको यह जानकारी अभी के पहले नहीं पता थी,और यह जानकारी helpful लगी है तो इस जानकारी को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जो इस जानकारी में इंटरेस्ट रखते हैं। और ऐसे ही जानकारी के लिए अभी follow करे। 

Leave a Reply

0 Shares
Tweet
Share
Share
Share
Pin