Amazon affiliate marketing Ke Liye niche Kaise chune?

Amazon affiliate marketing Ke Liye niche Kaise chune?

आज के चल रहे दौर में हर व्यक्ति ऑनलाइन की ओर शिफ्ट हो रहा है। और हर व्यक्ति ऑनलाइन अनेकों मार्ग बनाने की तलाश में है कि किस प्रकार से वह घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकें। हम अगर ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करते हैं तो हमारी नजर में सबसे पहले genuine तरीका आता है affiliate marketing का। जिसके द्वारा आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

और affiliate मार्केटिंग बहुत तरीको द्वारा किया जा सकता है।जिनमें से ऐमेज़ॉन एफिलिएट प्रोग्राम बहुत ही ज्यादा प्रचलित है जिसके द्वारा बहुत से बिगनर्स (नए लोग) अपने एफिलिएट मार्केटिंग की जर्नी को स्टार्ट करते हैं-और आज के दौर में इससे बहुत सारे पैसे भी कमा रहे हैं। अगर आप भी amazon affiliate marketing से पैसे कमाना  चाहते हैं तो आपको कुछ बातें जानने की आवश्यकता है। 

Amazon affiliate market से पैसे कमाने के लिए आपको अपने niche का चुनाव करना होता है। Niche का मतलब यहां पर आपके इंटरेस्ट से है कि किस क्षेत्र में आपको ज्यादा ज्ञान है और आप किस क्षेत्र में आप ज्यादा अच्छे से अपने दर्शकों को content प्रदान करा सकते हैं। जितना ज्यादा आप अपने ऑडियंस को content प्रदान करेंगे उतना ही ज्यादा ऑडियंस आपसे जुड़ेगी  और उतने ही प्रतिशत आपके चांसेस बढ़ जाएंगे कि वो आपके  affiliate प्रोग्राम से जल्दी से जल्दी पैसे कमा सकेंगे। 

अगर आप को amazon affiliate marketing में अपने niche का चुनाव करते वक्त confuse हैतो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद से आपकी समस्या खत्म हो जाएगी और तब तक आपका Niche डिसाइड हो चुका होगा तो आइए चलिए जानते हैं कि आप इसके लिए अपने niche को किस तरह से खोज सकते हैं-

Amazon affiliate marketing के लिए अपनी रुचियों और passion को पहचानें।

 यह कुछ ऐसा हो सकता है जो आप पहले ही कर चुके हों।  लेकिन, अगर आपने ऐसा नहीं किया है, तो तुरंत अपने 10 रुचियों और passion के क्षेत्रों की एक सूची(लिस्ट) बनाएं।

Amazon affiliate व्यवसाय आसान नहीं है । यदि आप किसी ऐसे क्षेत्र में काम कर रहे हैं जिसकी आपको interest नहीं है, तो आपके उस काम को छोड़ने की संभावना बहुत बढ़ जाएगी – खासकर पहली बार व्यवसाय के मालिक के रूप में। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको एक professional hone की जरूरत है। इसका मतलब है यदि आप affiliate marketing करने में रुचि रखते हैं, तो आप उस पर टिके रहेंगे।  यदि आप विषय के बारे में परवाह नहीं करते हैं, तो हो सकता है कि आपको समस्याओं का सामना ज्यादा करना पड़े।

 आपकी रुचियां और जुनून क्या हैं, यह निर्धारित करने में आपकी सहायता के लिए यहां कुछ संकेत दिए गए हैं:

  •  सोचिये जब आप अपना खाली समय कैसे बिताना पसंद करते हैं?  जब आप कुछ नहीं कर रहे हैं तो आप क्या करने के लिए ready होते हैं?

उन समस्याओं की पहचान करें । जिन्हें आप Amazon affiliate program से हल कर सकते हैं।

हाथ में 10 विषयों की list के साथ, आप अपने option को अपने interest के अनुसार कम करना शुरू करने के लिए तैयार हैं।  एक profitable business बनाने के लिए, आपको पहले अपने target audience की समस्याओं का पता लगाना होगा, फिर यह निर्धारित करना होगा कि क्या आप वास्तव में उन्हें हल कर सकते हैं। इन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने niche का चुनाव कर सकते हैं:

Niche का चुनाव करने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपके targeted audience को क्या समस्या है। ओर ये पता होने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि आप कहां से इन सब के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते। 

आप Quora की सहायता ले सकते है, यहाँ आप अपने niche से संबंधित फ़ोरम खोजें, फिर हो रही चर्चाओं पर एक नज़र डालें।  लोग क्या सवाल पूछ रहे हैं?  उन्हें क्या समस्या है। आप कि तरह से समाधान कर सकते है। 

Google trends और google adwords के keyword planner पर विभिन्न keywords का खोज करें।  यह सटीक points से संबंधित लोकप्रिय keywords को खोजने में आपकी सहायता कर सकता है।

अपने niche मे competition का research करें।

 Competition की होना बुरा नही है। यह वास्तव में आपको दिखा सकता है कि आपको एक profitable जगह मिल गई है।  बस आपको अपने competition मे अच्छी research करने की आवश्यकता है।

रिसर्च द्वारा आपको यह ज्ञात होगा कि आप अपने कंपटीश को किस तरह से पीछे छोड़ सकते हैं। आप कुछ ऐसा क्या नया कर सकते हैं जो बाकी लोग नहीं कर रहे हैं। Amazon एफिलिएट मार्केटिंग या फिर कोई और अन्य बिज़नस तभी चलता है जब आप अपने ऑडियंस की सहायता किसी विशेष रूप से करते हैं। यह दर्शाता है कि आप कंपटीशन में कितने सक्सेस हो सकते हैं। नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स की सहायता से आप अपने कंपटीशन में आगे बढ़ सकते हैं:-

Low quality content। अपने competition को खत्म करना जादा  आसान हो जाता है जहाँ अन्य marketer high quality, details content नहीं बना रहे हैं जो दर्शकों की सहायता करती है।तो जब आप start करते है तो आपको अपनी audience को high quality content प्रदान करना चाहिए। 

Presentation की कमी। कई affiliate मार्केटर paid प्रमोशन भी करते हैं,परंतु उस प्रमोशन में अपने द्वारा दी गई सहायता को अपने audience के सामने अच्छे से present नहीं कर पाते हैं तो अगर आपके अंदर क्षमता है कि आप अपने ऑडियंस को अच्छा content अच्छे तरीके से प्रोवाइड करें वह आपके लिए बेहतर हो सकता है। 

Paid competition की कमी।  यदि आपको कोई ऐसा keyword मिला है जिसकी खोज सबसे जादा हो रही है, लेकिन कम कंपटीश और अगर paid प्रोमोशन किया जा सकता है, तो निश्चित रूप से आपके लिए ये एक बहुत बड़ा मौका है। आपको ये जरूर कम चाहिए।

 अपने profitable niche को determine करे

अब आपको इस बात का बहुत अच्छा अंदाजा होना चाहिए कि आप किस जगह पर जाने वाले हैं।  हो सकता है कि आपने अपनी list को किसी एक विषय क्षेत्र तक सीमित नहीं किया हो, लेकिन आपको कुछ ऐसे विचार मिले हैं जिनके बारे में आपको बहुत अच्छा लगता है।  इस point पर, यह जानना महत्वपूर्ण है कि आपके पास अपने niche में कितना पैसा बनाने की क्षमता है।  अपनी affiliate marketing का सफर शुरू करने के लिए amazon एक बेहतरीन जगह है।

उदाहरण से समझते हैं- आपने हेल्थ niche का चुनाव किया है आप हेल्थ से संबंधित लोगों को जागरूक करते हैं उन्हें इससे संबंधित आप content प्रदान करते हैं तो आप इसके द्वारा कैसे पैसे कमा सकते हैं। 

इसमें आप ऐमेज़ॉन की सहायता ले सकते हैं जैसे अगर आप कसरत से संबंधित कुछ बता रहे हैं तो आप gym के सामान को प्रमोट कर सकते हैं उनसे संबंधित प्रोटीन शेक और खदय पदार्थ को प्रमोट कर सकते हैं योगा से संबंधित सामान के विषय मे आप अपने ऑडियंस को सूचित कर सकते हैं। जिससे आपके ऑडियंस को भी सहायता मिलेगी और उसके द्वारा आप अपने पैसे भी कमा सकेंगे। और हेल्थ के विषय में आप बहुत पैसे कमा सकते हैं यह एक बहुत अच्छा profitable Niche है ।क्योंकि इससे संबंधित अनेक को पदार्थ Amazon में मौजूद है ।जैसे- gym अकीपमेंट, गैजेट्स ,कपड़े आदि। इस niche से आप लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। 

और सिर्फ हेल्थ ही एक ऐसी niche नहीं है आप किसी भी niche को चुनकर उससे पैसे कामा सकते हैं। बस उसमें  आप रुचि रखते हो। अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे like करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर कीवर्ड रिसर्च आपको नहीं करनी आती है या अन्य कोई विषय तो आप हमें जरूर बताएं। धन्यवाद! 

Leave a Reply

0 Shares
Tweet
Share
Share
Share
Pin