Amazon Affiliate link कैसे बनाएं in Hindi ?

Reading Time: 3 minutes

Amazon Word की एक Biggest Market Places में से एक है. बहुत ही बड़ी कंपनियां अपने Product को दुनिया भर में sell करने के लिए Amazon का यूज करते है.

उनके Affiliate Program सेल का 15% Amount Pay करता है. यह निर्भर करता है कि आप इन को किस तरह से बेचते है. यह पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है.

यदि आप एक Mobile Reviem के Blogger है तो आप एक Phone का पूरा लिखकर उसमें अपना Amazon का affiliate लिंक डाल सकते है.

हम हमारे कुछ time को वेस्ट कर अच्छे से mobile कि deal को select कर सकते है. इससे हमें ज्यादा income बढ़ाने में आसानी होगी.

Amazon के Affiliate Account के लिए Signup कैसे करें ?

हमें एक Amazon के Affiliate Marketing की शुरुआत करने के लिए एक Affiliate Account की भी आवश्यकता होती है.

यदि आप अपने Target Audience India में है तो आपको Amazon India Affiliate Program के लिए ही Signup करना होगा.

यदि आप सभी Countries के लिए Amazon Affiliate को Use करना चाहते है तो आप सभी के लिए हमें अलग से join करना पड़ेगा.

हमें अलग-अलग देश में Account Join करने के लिए अलग-अलग Account join करने की आवश्यकता होगी. इसलिए आप अपने हिसाब से Select कर सकते है.

See also  DMCA क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है ?

Amazon Afffiliate के तौर पर Affiliate link Creat कैसे करें ?

आपने Amazon Associates के लिए Signup कर लिया है. इसके बाद अगला कदम website के लिए लिंक और Banner को प्राप्त करने का है.

हम यहां हमारे Nich के हिसाब से अलग-अलग लिंक को चुन सकते है.

अगर आपका mobile या Computer का Blog है तो आप एक New Page बना सकते है “Recommended Computer And Mobile”. यहां आप Computer और Mobile Affiliate link डाल सकते है.

इस तरह के Online Work में हम तब सफल हो पाएंगे जब हमारे Referal links से कोई follow करके Product को by करता है.

यदि वो ज्यादा पैसे वाले Product को खरीदा है तो हम को उसके Amount के हिसाब से Commission प्राप्त होता है.

Amazon Affiliate link को Creat करे Step by Step –

यहां हम जानेंगे कि हम Amazon Affiliate का Account Creat करने के बाद Affiliate link कैसे बना सकते है.

यहां हम एक link की सहायता से ऐसे ही बहुत से Product कि link को Creat कर सकते है.

यदि आप यह जानना चाहते हैं तो इन steps को जरूर follow करें तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते है.

जब एक बार आपका Account Approvial हो जाता है तो आप अपने में Amazon Affiliate Paneal में login कर पाएंगे.

जब आप Amazon के कोई भी Product में जाएंगे तो वहां आपको top में एक Amazon Assocites site Stripes का option मिलेगा. वह आपको get link पर click करना है.

यदि आप Tracking id tracking या store id के लिए ही कर रहे है तो आप इसे बदले बदल भी सकते है.

See also  Best Cool Funny COD Names Ideas and Clan For Call Of Duty

अगर आप site strip option में कोई बदलाव करना चाहते है तो आप अपने Amazon Associate Account के साथ कर सकते है.

Amazon Product का Affiliate link Creat करने का आसान तरीका –

सबसे पहले आप अपने Amazon Associates के Account में login कीजिए फिर Product link पर click करें. Next Page में हमें दो option मिलते हैं.

एक Product के लिए या तो Search कीजिए या फिर Product के लिए ISBN Code डाले.

किसी भी Product के लिए Afffiliate link प्राप्त करना –

हमारे पास किसी भी Product का ISBN Code है. अब हम Add a Product link Page पर जाएंगे. यहां हम सामान के ISBN Code को यहां डालेंगे.

फिर go पर click करेंगे. फिर Creat link पर click करना है. हमें यहां text link और image text मिलेगा जिसका हम अपनी इच्छा के अनुसार Select कर सकते है.

आज क्या सीखा ?

आज हमने इस पोस्ट मेे बताया है कि Amazon Affiliate link क्या है in Hindi. इसी तरह की ओर नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

Amazon Affiliate link बारे मे आपको समझन में कोई भी प्रोब्लम नही होगी. यदि हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Share जरूर करें .

Leave a Comment