Alexa Rank क्या होता है और इसका उपयोग कैसे करें ?

Reading Time: 3 minutes

एलेक्सा रैंक website के लिए बहुत जरूरी होता है. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण factor होता है. इसकी सहायता से हम visitor को अपने ब्लॉग की तरफ आकर्षित किया जा सकता है.

यह हमारी website के Readers को यह Information भी प्रदान करता है. यदि आपकी website का Alexa Rank अच्छा है तो आपके Blog Traffic कुछ ज्यादा improve करने में भी सहायता करता है.

आप यह जानना चाहते हैं कि Alexa Rank क्या है और इसका उपयोग कैसे करें ? तो आप इस Post को पूरी तरह समझे और पढ़ें.

Alexa Rank क्या है in Hindi ?

एलेक्सा रैंक आपकी website में यह show करता है कि Site कितनी Popular है और दूसरी site के मुकाबले internet पर कितनी अच्छी है.

यह दूसरी website के मुकाबले हमारी site position को भी show करवाती है. Alexa Rank वेबसाइट popularity का measure होता है.

जब कोई site की alexa rank 1 हो तो वह बहुत ज्यादा popular होती है. यह Rank भी Reveal करती है कि website Perform कर रही है. अन्य site की तुलना में great KPI बनाती है.

Compelitive और Benchmarking Analysis के लिए KPI Creat करती है. इसके द्वारा Rank को Calculate करती है.

एक site estimated traffic और visitor engagement वो भी past three months के आधार पर Rank को जोड़ा जाता है कि एक proprietary methodolgy के इस्तेमाल को combine करती है.

See also  Google keyword Planner क्या है और इसका उपयोग कैसे करें ?

एलेक्सा का इतिहास – History of Alexa ?

एलेक्सा को सन 1996 में शुरू किया गया था जो कि एक Colifornia Based Subsidiary Company है. Amazon द्वारा Acquired किया गया कि अमेजॉन द्वारा सन 1999 में जो कि उस समय speciclize की थी.

Commerical web traffic data प्रदान करने के लिए अलग-अलग web browser toolbars extonsions की सहायता से Gather करती थी.

Alexa की सबसे Important Previous Actvities है जिसमें data base Serve करते हैं. इससे की Basis तौर पर एक wayback Machine को बनाया जा सके और अब इन Search Facilites को बनाना बंद कर दिया गया है.

Alexa Rank कैसे Check करें ?

आप Alexa Rank Check करना चाहते हैं तो Directly Alexa.com पर जा सकते हैं. इस Page के Top Right Side में आपको Search Bar दिखाई देता है.

इसके बाद सर्च बाहर में अपनी website का url को डालकर enter करना होता है. अब Find Button पर click करें.

अब यह आपके सामने हमारी website के सभी डाटा को आपके सामने show कर देती है. इसके साथ-साथ आपकी site की Rank को भी show करती है.

Alexa Rank को Improve कैसे करें ?

यदि आप Alexa Rank को Improve करना चाहते हैं तो में आपको यहां कुछ अच्छे tips बताने वाला हूं. जो कि आपके website के एलेक्सा रैंक को बढ़ाने में आपकी काफी सहायता करने वाली है.

1.website के Traffic को Increase करे –

अपनी website की Alexa Rank को बढ़ाने के लिए यह एक Major factor है. एलेक्सा आपकी वेबसाइट को traffic के हिसाब से rank करता है.

यदि आपके blog पर ज्यादा traffic आ रहा है तो यह जरूर आपके website के alexa rank को improve कर देगी.

See also  DMCA क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है ?

यदि आप अपनी website पर धीरे-धीरे traffic लाते हैं तो एलेक्सा रैंक भी slow slow improve होगा.

2. आपकी Site का Average Time –

दूसरा सबसे महत्वपूर्ण तत्व है कि Alexa Rank आप के site में यह check करता है कि कितने visitor, कितने समय तक आपके site पर रहते हैं. यह एलेक्सा Rank बड़ाने के लिए Important है.

इसलिए अपने content को engagine करें जिससे ज्यादा लोग अपनी post पर रहे और finaly आपकी Average time बढ़ सके.

3.Average Page Viem Per Visitoer –

यदि आपकी Site पर Page Viem पर visitor अच्छे हैं तब यह आपके Alexa Rank को बढ़ाने में सहायता करती है. आप अपने Average Page Viem को बढ़ाने की कोशिश करें.

4.Original Content Product करे –

यदि हमें Alexa Rank को बेहतर करने में हमारा Content Uquine होना बहुत जरूरी है. जब हमारा content original होगा तो रोज हमारा site का alexa rank भी improve होगा. आप हमेशा अपनी website में खुद से लिखा हुआ content डालें.

5.Website में Alexa Widget डाले –

यह एक साधारण logic है कि यदि आप Alexa को Add करें और यह site में तब user को इंक्रेज करेगा. जब उन पर click आता है.

Click से आपको Benefit मिलता है. इसलिए आप अपनी site में alexa widget इस्तेमाल करने की कोशिश करें.

6. ब्लॉग के लिए Quality Backlink –

अगर आप अपने blog के लिए backlink प्राप्त करना चाहते हैं तो दूसरों के blog पर comment कर प्राप्त करना बहुत आसान है.

इसमें जब आप कोई बडे blog पर comment करते हैं तो आपके comment के profile पर click करेगा तो वो सीधे आपके ब्लॉग पर Redirected हो जाएगा.

See also  Hindi Blog Ke liye Free Keyword Research kese kare | 2023

7.Alixa के लिए Reviem Article लिखें –

यदि आप Alexa Rank को improve करने के लिए एक Reviem Article लिखने से यह 100% अच्छे work पर कार्य करेगा.

8.Blog को Regularly Update करे –

अगर आप अपने blog को time to time अपडेट करना बहुत जरूरी है. नहीं तो आपकी website की रैंक slow हो सकती है.

Leave a Comment