Best recurring affiliate program for 2022
Affiliate marketing से अपने ब्लॉग को monetize करना online earning के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। और कई प्रोफेशनल ब्लॉगर या marketers के लिए पैसे कमाने का एक प्रमुख source है।
लेकिन मार्केट में बहुत सारे Affiliate Marketing Programs उपलब्ध है जो नए यूजर को आकर्षित कर सकती है। इसके अलावा, कई Affiliate Programs हैं जो payment के समय धोखा देते हैं।
लेकिन चिंता न करें, यहां मैं आपको अनेको विश्वसनीय और Best recurring Affiliate Marketing Programs के बारे मे बताने जा रहा हूं जो आपके बैंक खाते में सीधे monthly और weekly payment करते है।और recurring करते रहेंगे जबतक आपका user उनके द्वारा दी services को use करेगा।
एक बार जब आपको कोई ऐसा product मिल जाता है जो लगातार बिक सकता है, तो आप उन customer से अधिक पैसा कमा सकते हैं जो बार-बार उसे लेना चाहेंगे, और वो affiliate नेटवर्क आपको हर बार आपका commission देते रहेंगे।
हम अलग अलग affiliate programs की बात करेंगे जो उनके द्वारा provide की जाने वाली services के types के आधार पर आपका affiliate कमीशन provide करते हैं।
Affiliate Program क्या है
Affiliate Program वो जगह है जहाँ आप अन्य लोगों के प्रोडक्ट को प्रोमोट करके कमीशन कमाते है।जिसके जरिये आप और vendor जिसने उस product को वहा list किया है आप दोनों कमाते है।
जब आप किसी प्रोडक्ट को refer करते हैं और जब वह व्यक्ति आपकी referral link के आधार पर उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको एक कमीशन प्राप्त होता है और बदले मे vendor को sales आप दोनों को फायदा होता है।
इसी platform को affiliate program कहते है।
Affiliate marketers प्रोडक्ट और services को बेचने और referral money प्राप्त करने के लिए अलग अलग प्रकार की Affiliate Programs को ज्वाइन करते हैं। आप किसी भी Affiliate Programs में फ्री में शामिल हो सकते है।और अपनी journey को start का सकते है।
Affiliate marketing कैसे काम करती है?
किसी अच्छे recurring affiliate program में भाग लेने के लिए, आपको ये पाँच सरल कदम उठाने होंगे:
- अपने लिए एक अच्छे से affiliate program को खोजें जो आपको एक अच्छे product पर recurring कमिशन दे सके और उसमें जल्दी से जल्दी join करें।
- और सोचें कि आपको किस ऑफ़र का प्रचार करना है, कौन सा product या services आपके ब्लॉग को सूट करता है। ये बड़े पैमाने पर scaleable है या नही। उससे आपके user को help हो रही है की नही, ये आपके लिए ज़रूरी हो जाता है। अगर आप recurring कमिशन कमाना चाहते है।
- हर एक offer के लिए अपना एक अलग और unique लिंक प्राप्त करें।
- उन लिंक को अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा share करें।
- जब भी कोई व्यक्ति आपके link से उस product या services को buy करता है तो आपको कमिशन मिलता है।
कंपनी अपने प्रोडक्ट के हिसाब से उसके affiliate कमीशन को डिसाइड करती है हर एक प्रोडक्ट पर आपको अलग कमीशन रेट देखने को मिलता है। और ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जहां पर आप अच्छे कमीशन rate को प्राप्त कर सकते हैं। कुछ affiliate नेटवर्क्स आपको 20-25 % परसेंट तक कमीशन देते हैं और कुछ एफिलिएट नेटवर्क आपको 50 परसेंट तक कमीशन देते हैं और कुछ अकलियत प्रोग्राम तो आपको 80-90% परसेंट तक भी कमीशन प्रोवाइड कराते हैं।
और आज हम आपको इस आर्टिकल में best रेकरिंग एफिलिएट प्रोग्राम्स के बारे में बताने जा रहे हैं। और अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक आवश्य पढ़ें।
Recurring commission का क्या मतलब है?
Affiliate marketing में recurring commission program बहुत ही ज्यादा प्रचलित रहता है। नॉर्मल कमिशन के मुकाबले recurring कमिशन जादा फैडमंद होता है।
क्योंकि हर एक affiliate marketer चाहता है कि उसे monthly basis पर कमीशन मिलता रहे, इसके लिए उसे recurring affiliate programs को join करने की जरूरत होती है।
क्योंकि इन प्रोग्राम के माध्यम से कोई भी affiliate marketer या कोई भी व्यक्ति केवल एक बार मेहनत करने से बार बार recurring कमीशन प्राप्त कर सकता है। और ये काफी secure भी होता।
तो अब तक आप लोगों ने जान लिया होगा कि recurring commission किसे कहते हैं और यह कैसे काम करता है? तो आज हम आपको कुछ सबसे अच्छे affiliate नेटवर्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको हर महीने रेकरिंग कमीशन प्रोवाइड करते हैं। तो आइए चलिए जानते हैं कौन से हैं वह प्लेटफार्म-
1- Sem Rush
Sem Rush के एफिलिएट प्रोग्राम के विषय में आपने सुना ही होगा जिससे BeRush भी कहा जाता है। ज्यादातर इसका प्रयोग ब्लॉकर्स के द्वारा किया जाता है और यह एक SEO टूल है।
अगर कोई ब्लॉगर या आप affiliate marketer तो अगर आप सही तरीके से इसे प्रमोट करते हैं- तो आप इसके हर एक sale पर 40 % तक रेकरिंग कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। और अपने लिए एक लाइफ टाइम इनकम की अपॉर्चुनिटी build कर सकते हैं।
SemRush ने अपने affiliate प्रोग्राम को तीन भागों मे बाटाह है –
- पहले हिस्से यानी इसके pro plan की कीमत $119 है तो अगर कोई व्यक्ति आपके दिए गए लिंक से इसका pro plan खरीदता है तो आपको 47.98 डॉलर की रेकरिंग कमीशन हर महीने मिलती रहेगी जब तक आपका यूजर उस प्लान को renew करता रहेगा।
- Guru plan की कीमत लघबघ 230 डॉलर है और इसके हर एक सेल पर आपको 92 डॉलर का recurring कमिशन मिलेगा।
- Business Plan ये plan बाकियों के मुकाबले थोड़ा महंगा है। इसीलिए इसके एक महीने की कीमत 449 $ है। इसके per sale पे आपको 170$ से भी जादा आपको recurring कमिशन मिलता है।
2- Shopify
Shopify दुनिया की सबसे बड़ी eCommerce कंपनी जो व्यक्ति को खुद का ई-कॉमर्स स्टोर बनाने में मदद करती है इसके पास आनेको प्रोडक्ट है। जो कि आज के समय में सबसे useful है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपने स्टोर को या अपने किसी भी प्रोफेशनल प्रोडक्ट को ऑनलाइन ला सकता है। जिसके जरिए वह लाखों लोगों तक पहुंच सकता है।
इसका affiliate program थोड़ा महंगा जरूर हैं पर सबसे ज्यादा trusted है। आपको इसके प्रोडक्ट के प्रत्येक सेल पर 20% कमीशन प्राप्त होता है। यह कमीशन आपको रेकरिंग कमीशन के रूप में तब तक मिलता रहेगा जब तक आपका यूजर शोपिफाई का सब्सक्रिप्शन लेता रहेगा।
3- Aweber
Aweber ब्लॉगर्स और संबद्ध विपणक के लिए सबसे पुराने और लोकप्रिय ईमेल मार्केटिंग टूल में से एक है। उन्होंने हाल ही में विभाजन सुविधा को एकीकृत किया है जो उच्च रूपांतरणों के लिए 2022 में करने वाली शीर्ष चीजों में से एक है।
Aweber अपने affiliates को अपने Plan पर 30% आजीवन कमीशन provide करता है। Users को ऑनबोर्ड प्राप्त करना आसान है क्योंकि वे 30 दिनों के फ्री trial provide करते हैं, जो users के लिए इसे एक शॉट देने के लिए पर्याप्त है। और मैं आपको बता दूं, दोस्तों, आप उनके ईमेल मार्केटिंग टूल से ज़रा भी निराश नहीं होंगे।
उनके पास वह सब कुछ है जो आपको अपने business के लिए एक professional ईमेल मार्केटिंग टूल में चाहिए। वैसे भी, affiliate के लिए 30% lifetime कमीशन मेरे लिए एक जीत की तरह लगता है। Affiliate के लिए उनकी payment process केवल थोड़ा निराश करने वाला है। वे अभी भी पुराने जमाने की check payment को इस्तमाल करते हैं और अभी तक नए जमाने की payment process को accept नहीं करते हैं।
4- Cloudways
Cloudways के बारे मे आप सभी जानते होंगे ये एक बहुत अच्छी hosting provide करने वाली कंपनी है। ये wordpress, Drupal और joomla जैसे बड़े CMS की hosting को भी संभालता है।
Cloudways मैं आपको दो तरीके के एफिलिएट प्रोग्राम्स देखने को मिलते हैं- जिसमें से पहला slab और दूसरा hybrid देखने को मिलता है। और अगर आप इस प्लेटफार्म को रेकरिंग कमीशन के लिए ज्वाइन कर रहे हैं तो आपको hybrid affiliate प्रोग्राम के साथ जाना चाहिए। इसमें आपको हर एक सेल पर $30+7% परसेंट तक लाइफटाइम कमीशन प्राप्त करने का अवसर मिलता है।
5- GetResponse
GetResponse एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है recurring कमिशन के मामले मे अगर आप कोई अच्छा recurring affiliate program खोज रहे है तो। ये आपके user को ढेर सारे services provide करता है email marketing से संबंधित और एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित।
GetResponse के पास दो तरह के affiliate प्रोग्राम है- जिसमें से एक में आपको one टाइम कमीशन मिलता है, और दूसरे मे आपको रेकरिंग कमीशन प्राप्त होता है। One टाइम कमीशन में आपको पर सेल $100 की earning होती है वही दूसरे हाथ आपको रेकरिंग कमीशन में 30% हर महीने आपको मिलता रहेगा जब तक आपका user उसे renew करता रहेगा।
6- Convert Kit
Convert kit एक बहुत ही प्रसिद्ध ईमेल मार्केटिंग टूल है। जो की खासकर ब्लॉगर, व्लोगेर और डिजिटल मार्केटर्स के लिए बनाया गया है। जिसे आज दुनिया में अनेकों ब्लॉकर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। आप इसको प्रमोट करके आसानी से अपने लिए एक रिकरिंग कमीशन फिक्स कर सकते हैं।
Convert kit के हर एक सेल पर आपको 30% परसेंट तक रेकरिंग कमीशन हर महीने मिलती है। अगर आप इस का सबसे छोटा प्लान सेल करवाते हैं जिसमें 1000 सब्सक्राइबर है तो उस सेल पर आपको 8.70 डॉलर मिलता है। जिस जिस तरह से आप की सेल बढ़ती रहेगी आपका पैसा हर महीने बढ़कर मिलता रहेगा। अगर आपने किसी प्रकार से कम से कम 50 अकाउंट भी सेल कर दिए तो आपको घर बैठे $450 से भी ज्यादा का कमीशन मिलेगा और यह एक बहुत अच्छा कमीशन माना जाता है।
यह तो रही कुछ affiliate programs की बात इनके अलावा और भी बहुत से एफिलिएट प्रोग्राम से जहां पर आप ज्यादा मात्रा में रेकरिंग कमीशन को प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं उन सब के बारे में जानना तो हमें जरूर बताइएगा और अगर आपको यह जानकारी helpful लगी है तो इसे लाइक करें अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा इसे शेयर करें जो इस तरह के content को पसंद करते है।